सरगुजा : एक लाख से अधिक वोटों से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह जीती गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी खेलसाय सिंह को हराया है. हमसे खास बातचीत में रेणुका सिंह ने कहा कि 'जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सब का साथ सब का विकास, वैसे ही सरगुजा की जनता के साथ वे भी यही करेंगी. लोकतंत्र के महापर्व के समापन के दौर में सरगुजावासियों ने भाजपा को बहुमत देकर अपना भरोसा जताया है. उनकी जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. हमसे खास बातचीत में रेणुका सिंह ने कहा कि 'जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है सब का साथ सब का विकास, वैसे ही सरगुजा की जनता के साथ वे भी यही करेंगी'.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'भाजपा हर चैलेंज को स्वीकार करती है और आगे बढ़ने को अग्रसर है'.
लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे आज आने वाले हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीट पर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया था. प्रदेश की सिर्फ दुर्ग ही ऐसी लोकसभा सीट थी, जिसपर कांग्रेस को जीत मिली थी बाकी की सभी 10 सीटों पर भाजपा ने विजय हासिल की थी. हालांकि अभी 6 महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अप्रत्याशित जीत हासिल की है. जिससे कई कयास लगाये जा रहे हैं.