सरगुजा : जिले के बतौली थाना क्षेत्र में आज सुबह खेत के पैरावट में एक युवक औए युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटना की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.
युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी
दरअसल शुक्रवार की सुबह बतौली थाना क्षेत्र के सुआर पारा में खेत में युवक और युवती की लाश मिली. युवक का नाम दिलीप पैकरा है. जिसकी उम्र 21 साल है. वहीं से कुछ दूरी पर 17 साल की नाबालिग का शव खेत के पैरावट में मिला. मामले की जानकारी एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने दी. प्रथम दृष्टया हत्या होना बताया है.
भिलाई : CISF जवान की बेटी ने की आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस
मृतक व मृतका के गायब होने के संबंध में भी पुलिस के पास गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं है. लिहाजा यह मामला डबल मर्डर का लग रहा है. देखना होगा पुलिस हत्यारों तक कब पहुंचती है.