ETV Bharat / state

अंबिकापुर: पैरावट में मिली युवक-युवती की लाश - अंबिकापुर पुलिस की कार्रवाई

सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र में खेत में युवक और किशोरी की लाश मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Batauli police station area of ​​Surguja the young man and minor girl body found in field
पैरावट में मिली युवक युवती की लाश
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा : जिले के बतौली थाना क्षेत्र में आज सुबह खेत के पैरावट में एक युवक औए युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटना की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

Batauli police station area of ​​Surguja the young man and minor girl body found in field
पैरावट में मिली लाश

युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी

दरअसल शुक्रवार की सुबह बतौली थाना क्षेत्र के सुआर पारा में खेत में युवक और युवती की लाश मिली. युवक का नाम दिलीप पैकरा है. जिसकी उम्र 21 साल है. वहीं से कुछ दूरी पर 17 साल की नाबालिग का शव खेत के पैरावट में मिला. मामले की जानकारी एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने दी. प्रथम दृष्टया हत्या होना बताया है.

Batauli police station area of ​​Surguja the young man and minor girl body found in field
डबल मर्डर की आशंका

भिलाई : CISF जवान की बेटी ने की आत्महत्या

जांच में जुटी पुलिस

मृतक व मृतका के गायब होने के संबंध में भी पुलिस के पास गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं है. लिहाजा यह मामला डबल मर्डर का लग रहा है. देखना होगा पुलिस हत्यारों तक कब पहुंचती है.

सरगुजा : जिले के बतौली थाना क्षेत्र में आज सुबह खेत के पैरावट में एक युवक औए युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस टीम, डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे. घटना की बारीकी से पड़ताल की जा रही है.

Batauli police station area of ​​Surguja the young man and minor girl body found in field
पैरावट में मिली लाश

युवक और युवती की लाश मिलने से सनसनी

दरअसल शुक्रवार की सुबह बतौली थाना क्षेत्र के सुआर पारा में खेत में युवक और युवती की लाश मिली. युवक का नाम दिलीप पैकरा है. जिसकी उम्र 21 साल है. वहीं से कुछ दूरी पर 17 साल की नाबालिग का शव खेत के पैरावट में मिला. मामले की जानकारी एडिशनल एसपी ओम चंदेल ने दी. प्रथम दृष्टया हत्या होना बताया है.

Batauli police station area of ​​Surguja the young man and minor girl body found in field
डबल मर्डर की आशंका

भिलाई : CISF जवान की बेटी ने की आत्महत्या

जांच में जुटी पुलिस

मृतक व मृतका के गायब होने के संबंध में भी पुलिस के पास गुमशुदगी की कोई सूचना नहीं है. लिहाजा यह मामला डबल मर्डर का लग रहा है. देखना होगा पुलिस हत्यारों तक कब पहुंचती है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.