इस दौरान अनिल जैन ने बताया कि, 'नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने कार्यकर्ताओं को चार्ज किया जा रहा है, बूथ लेवल पर कार्यकर्ताओं को ये समझाया जा रहा है कि नरेंद्र मोदी नहीं तो कौन ?. मतलब नरेंद्र मोदी की योग्यता को सर्वेश्रेष्ठ बताकर ही वोट लेने का मंत्र कार्यकर्ताओं को दिया जा रहा है'.
इस दौरान अनिल जैन भूपेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, 'भूपेश सरकार में ट्रांसफर और एकस्टॉरसन उद्योग खुल गया है, भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है'.
वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि, 'राम मंदिर पर हमारा मकसद स्पष्ट है, राम मंदिर वहीं बनेगा जल्द बनेगा, लेकिन कांग्रेस क्या चाहती है'. कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, 'कपिल सिब्बल ने कोर्ट में सुनवाई 2019 के बाद के लिए टाल के रखी है'.