अंबिकापुर: नगर निगम ने बिना सूचना दिए अवैध कब्जाधारियों के आशियाने पर बुलडोजर चला दिया है. निगम की तरफ से अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई करने पहुंचे उड़नदस्ता दल के पास कब्जा हटाने का कोई लीगल नोटिस नहीं था. इसे लेकर मौके पर जमकर बवाल हुआ. कब्जाधारियों का आरोप है कि बिना सूचना दिए निगम ने ये कार्रवाई की है.
अधिकारियों के पास नहीं था लीगल नोटिस
हालांकि, बवाल शुरू होने से पहले ही निगम के बुलडोजर ने एक दुकान के मुहाने को तोड़ दिया था. उसी समय मौके पर मौजूद एक युवक ने वीडियो ऑन कर कब्जा हटाने आए अधिकारियों से लीगल नोटिस की मांग की. अधिकारियों में से किसी के पास कब्जा हटाने का कोई आदेश नहीं था. मामला आगे बढ़ता देख निगम उड़नदस्ता दल प्रभारी रविंद्र लाल मौके से चले गए.
सूरजपुर: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर
दुकान ही है भरण-पोषण का जरिया
शहर के पीजी कॉलेज के पास कई सालों से ठेला-गुमटी लगाया जाता है. इसके लिए दुकानदार हर महीने निगम को निर्धारित शुल्क देते हैं. सड़क किनारे गुमटी संचालन करने वालों के लोगों के मुताबिक, दुकान ही उनका भरण-पोषण का जरिया है. अगर उन्हें यहां से हटा दिया जाएगा, तो वे कहां जाएंगे. इस संबंध में नगर निगम के महापौर अजय तिर्की ने बताया कि पीजी कॉलेज के सामने सड़क किनारे कुछ लोगों के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था. उन्हें एक दिन पहले अपना सामान हटाने की मौखिक सूचना दी गई थी.