अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले चरण का मतदान जारी है. सुबह 8 बजे मतदान शुरु होने के पहले से ही वोटर्स लगातार मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. इस बीच जिले के सीतापुर विधानसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत और बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने सीतापुर के मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग कर वोट किया है.
अमरजीत और रामकुमार ने किया मतदान: सीतापुर विधानसभा सीट के करीब 2 लाख वोटर आज अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की लंबी कतार लगी हुई है. इस बीच सीतापुर में कांग्रेस प्रत्याशी अमरजीत भगत ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंत्री अमरजीत भगत भी आम लोगों के बीच लंबी कतार में लाइन लगकर वोट डाला है और लोगों से अपील की है की अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें
"हम जीत को लेकर काफी निश्चिंत हैं और अपने परिवार के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे हैं. लोग अधिक से अधिक संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और समृद्ध छत्तीसगढ़, विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं." - अमरजीत भगत, कांग्रेस प्रत्याशी
रामकुमार टोप्पो ने भी किया मतदान: दूसरी तरफ अमरजीत भगत के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने भी आम लोगों के बीच लंबी कतार में लाइन लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाकर छत्तीसगढ़ की विकास में एक भूमिका निभाएं.
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के कुल 245 मतदान केद्रों में सुबह 8 बजे से वोटिंग जारी है. सुबह से ही आम लोगों की लंबी कतार लगी है. लोग काफी उत्साह के साथ मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंचे हैं. बड़े बुजुर्गों के साथ साथ फर्स्ट टाइम वोटर्स भी बढ़ चढ़ कर वोटिंग में हिस्सा ले रहे हैं.