अंबिकापुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के हिरासत पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.
जमीन विवाद में सामूहिक हत्या
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीन विवाद में 10 लोगों की सामूहिक हत्या कर दी गई थी. इसे लेकर शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासिचव प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने उनके घर जा रही थीं.
धारा 144 लागू होने के कारण
धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने रास्ते में प्रियंका गांधी को रोक कर हिरासत में ले लिया. इसके विरोध में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस, जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंबिकापुर के घड़ी चौक में यूपी के सीएम के तानाशाही रवैए के विरोध में पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की.