ETV Bharat / state

अंबिकापुर: अमरजीत भगत ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण - chhattisgarh news

अंबिकापुर में खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने बतौली में नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया. इस स्कूल भवन का निर्माण 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से किया गया है.

amarjeet-bhagat-inaugurates-school-built-at-a-cost-of-1-crore-in-ambikapur
अमरजीत भगत ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण
author img

By

Published : Jan 6, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

अंबिकापुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को बतौली में नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्कूल भवन का निर्माण 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से किया गया है.

अमरजीत भगत ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना शिक्षा, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता होती है. इन विकास के पैमानों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके अनुसार कोई भी गांव पहुंच से बाहर नहीं होगा.

बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क निर्माण में आएगी उत्कृष्टता

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीतापुर क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जाएगा. बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क निर्माण में उत्कृष्टता के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि बतौली से मैनपाट जाने के लिए अभी लंबी दूरी तय करना पडता है. इसके लिए बतौली से सीधे मैनपाट के लिए सड़क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करदना में पुल निर्माण की घोषणा की है. इस पुल के बन जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.

'ढाई-ढाई साल सीएम का फॉर्मूला मीडिया ने पैदा किया'

सीएम बघेल के कार्यों की हुई तारीफ

खाद्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज बंद हैं, लेकिन बच्चों तक शिक्षा की पहुंच अब भी बरकरार है. ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों को कोरोना काल में राहत देने का काम किया है. इसके अलावा सीएम की नेक पहल से पशुपालक अब गोबर बेचकर पैसा कमाने लगे हैं.

अंबिकापुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री अमरजीत भगत ने बुधवार को बतौली में नवनिर्मित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल भवन का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर लोकार्पण किया. लोक निर्माण विभाग द्वारा इस स्कूल भवन का निर्माण 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपये की लागत से किया गया है.

अमरजीत भगत ने 1 करोड़ की लागत से बने स्कूल का किया लोकार्पण

इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि किसी भी क्षेत्र के विकास का पैमाना शिक्षा, सड़क, पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता होती है. इन विकास के पैमानों को पूरा करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी प्राथमिकता से कार्य करें. उन्होंने कहा कि सीतापुर क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने के लिए मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसके अनुसार कोई भी गांव पहुंच से बाहर नहीं होगा.

बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क निर्माण में आएगी उत्कृष्टता

मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि सीतापुर क्षेत्र को विकसित क्षेत्र बनाने का प्रयास किया जाएगा. बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क निर्माण में उत्कृष्टता के साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकसित करने का प्रयास रहेगा. उन्होंने कहा कि बतौली से मैनपाट जाने के लिए अभी लंबी दूरी तय करना पडता है. इसके लिए बतौली से सीधे मैनपाट के लिए सड़क बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने करदना में पुल निर्माण की घोषणा की है. इस पुल के बन जाने से लोगों को आने-जाने में सुविधा होगी.

'ढाई-ढाई साल सीएम का फॉर्मूला मीडिया ने पैदा किया'

सीएम बघेल के कार्यों की हुई तारीफ

खाद्य मंत्री ने कहा कि कोरोना काल में स्कूल और कॉलेज बंद हैं, लेकिन बच्चों तक शिक्षा की पहुंच अब भी बरकरार है. ऑनलाइन क्लास और मोहल्ला क्लास के माध्यम से बच्चों को पढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यवासियों को कोरोना काल में राहत देने का काम किया है. इसके अलावा सीएम की नेक पहल से पशुपालक अब गोबर बेचकर पैसा कमाने लगे हैं.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.