सरगुजा: क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे अवैध रेत उत्खनन को लेकर राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने रेण नदी में चल रहे अवैध उत्खनन के दौरान छापेमारी कर एक पोकलेन मशीन, दो हाइवा और 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है.
तस्कर बेखौफ होकर नदियों से निकाल रहे रेत
क्षेत्र की नदियों से बड़े पैमाने पर अवैध उत्खनन किया जा रहा है. तस्कर बेखौफ होकर नदियों से रेत निकाल रहे हैं और उसकी तस्करी आस-पास के क्षेत्रों के अलावा पड़ोसी राज्यों में की जा रही है. तस्कर लटोरी गांव और कोरजा-तराजू के बीच बहने वाली रेण नदी में भी जमकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं. दिन दहाड़े पोकलेन के माध्यम से नदी के बीच से रेत निकाला जा रहा है. साथ ही इसकी बिक्री कई गुना दाम पर की जा रही है.
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा
लगातार हो रही छापेमार कार्रवाई
ऐसे में जिला प्रशासन राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीम लगातार रेण नदी पर छापेमारी की कार्रवाई कर रही है. संयुक्त टीम की कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मच गया है. टीम ने नदी से अवैध रेत निकाल रहे एक पोकलेन मशीन के साथ 2 हाइवा और 6 ट्रैक्टर को जब्त किया है.