सरगुजा: बतौली थाना क्षेत्र में एक युवा व्यवसायी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. व्यवसायी का नाम आनंद गुप्ता है. व्यवसायी का शव पुलिस ने 14 जनवरी को बरामद किया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को पता चला कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे, आनंद गुप्ता की हत्या की गई है. पुलिस ने जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
बतौली पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी थी. जांच के दौरान बतौली पुलिस को पता चला कि एक नाबालिग बालक के साथ युवा व्यवसायी आनंद गुप्ता का आपसी विवाद था. पुलिस ने नाबालिग की तलाश शुरू की. उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई.
पढ़ें-मामूली विवाद में युवक की चाकू मारकर हत्या
नाबालिग को भेजा गया बाल सुधार गृह
पुलिस को पता चला कि नाबालिग ने अपने एक अन्य साथी राहुल लकड़ा के साथ वारदात को अंजाम दिया था. आपसी रंजिश के कारण युवा व्यवसायी पर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. पुलिस ने हत्या के आरोपी नाबालिग को न्यायिक रिमांड पर बाल सुधार गृह भेज दिया है. उसके साथी राहुल लकड़ा को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल अंबिकापुर भेज दिया गया है.