सरगुजा: जिले के मणिपुर थाना क्षेत्र से एक दुखद घटना (Tragedy) सामने आई है. एक बच्चा खेलते वक्त नाली में गिर (death by falling in drain) गया. बच्चे को नाली से बाहर निकालने के बाद बेहोशी की हालत में अस्पताल (medical hospital) में भर्ती कराया गया. जिसके बाद इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
क्या है पूरी घटना ?
जानकारी के मुताबिक, मणिपुर चौकी (Manipur post) के अंतर्गत सुंदरपुर चिटकीपारा निवासी कृष्णा एक्का का 4 वर्षीय बेटा ऋतिक एक्का अपने दोस्त प्रिंस के साथ खेलने के लिए गया था. ऋतिक घर के पास स्थित पेड़ के नीचे खेल रहा था. दोनों बच्चे पेड़ से फल तोड़कर खा रहे थे. इस दौरान खेलते हुए ऋतिक पेड़ के पास स्थित गहरी नाली में गिर गया.
सूरजपुरः नाली में गिरने से आरक्षक की मौत!
गहरी नाली में गिरने से हुई मौत
बारिश के कारण पानी ज्यादा होने और नाली गहरी होने के कारण वह उसमें डूब गया. ऋतिक को नाली में डूबता देख प्रिंस ने इसकी जानकारी परिजन को दी. आनन-फानन में परिजनों ने बच्चे को नाली से बाहर निकाला और उसे लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे. जहां गंभीर हालत में उसे भर्ती किया गया, लेकिन उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई. मौत के बाद पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमॉर्टम (post mortem) के बाद परिजनों को सौंप दिया.
नाना के घर आया बच्चा तालाब में डूबा, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव
पुलिस मामले की जांच में जुटी
फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि बच्चे की मौत एक हादसा थी या फिर इसके पीछे कोई अपराध तो नहीं छिपा है.