अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ सरकार 2500 रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदी की घोषणा की है. इससे जितनी रौनक किसानों के चेहरे पर है, उससे कहीं ज्यादा खुशी धान माफिया के चेहरे पर दिख रही है. इसी कड़ी में जिला प्रशासन ने धान के कारोबारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने 407 वाहन और 2 पिकअप को अवैध धान के साथ जब्त किया है.
पुलिस ने धान तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 280 बोरी धान जब्त की है. पुलिस ने कारोबारियों के पास से जब्त धान को खाद्य विभाग को सौंप दिया है.
जिला प्रशासन की कार्रवाई
इधर, जगदलपुर में भी धान के अवैध भंडारण के मामले में जिला प्रशासन की टीम ने छापेमार कार्रवाई की है. पुलिस ने राइस मिल के संचालक के अड्डे से अवैध रूप से रखा 7 हजार बोरी धान जब्त की है. मामले में पुलिस ने राइस मिल को सील कर दिया है.
रायगढ़ में भी छापेमार कार्रवाई
रायगढ़ जिला प्रशासन ने भी धान खरीदी के पहले कालाबाजारी रोकने के लिए भंडारण गृहों में छापेमार कार्रवाई की है. इस दौरान शिवानी बायोटेक के गोदाम में 7318 बोरी धान जब्त किया. वहीं रायगढ़ फूड और होटल बिजनेस में छापेमार कार्रवाई की है. जहां से 1005 बोरी धान बरामद की.