अंबिकापुर: सरगुजा संभाग के किसानों को अब फसल बेचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी. ग्रमीणों की मांग पर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने गांव के पास ही समिति की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. संभाग में 26 नई सहकारी समिति खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.
किसानों के करना पड़ता है परेशानी का सामना
सहकारी समिति के माध्यम से किसान फसल बेचने के साथ ही खाद-बीज और कृषि ऋण हासिल करते हैं. आबादी के अनुसार समितियों का गठन नहीं होने के कारण किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. दूरी ज्यादा होने से किसानों को परिवहन का भारी-भरकम खर्च भी उठाना पड़ता है.
पढ़ें :सीएम का ऐसा दुलार देख मुस्करा उठे सभी, हथेली पर बच्चे को उठाया
सूरजपुर जिले के अंतर्गत 11 समिति ,सरगुजा जिले में 8, बलरामपुर जिले में 4 और कोरिया जिले में 3 नई समितियां शुरू करने प्रस्ताव शासन को भेजा गया है.संयुक्त पंजीयक के.एल. ढारगावे ने बताया कि 'संभाग में कुल 121 सहकारी समितियां हैं, लेकिन कई गांव के किसानों को सहकारी समिति तक पहुंचने में तकलीफ का सामना करना पड़ता है, जिसके कारण संभाग 26 नई समितियां खोलने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है'.