ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics: खेलों के महाकुंभ का आगाज 23 जुलाई से, जानिए कैसे देख पाएंगे ओपनिंग सेरेमनी - Tokyo Olympic Opening Ceremony

टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2020 स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा. 23 जुलाई को टोक्यो स्थित खेल गांव में ओपनिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी.

Tokyo Olympics Ceremony  Olympics Ceremony Time In India  टोक्यो ओलंपिक  ओलंपिक सेरेमनी  ओलंपिक गेम्स  खेल समाचार  ओपनिंग सेरेमनी  खेलों का महाकुंभ
कब खेलेगी इंडिया और ओपनिंग सेरेमनी टाइमिंग
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 8:57 PM IST

नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ का आगाज शुक्रवार से होगा. टोक्यो ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी की है.

कुछ जरूरी बातें...

23 जुलाई को भारत के दो मैच होने हैं.

सुबह 5:30 बजे: महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड (दीपिका कुमारी)

Tokyo Olympics Ceremony  Olympics Ceremony Time In India  टोक्यो ओलंपिक  ओलंपिक सेरेमनी  ओलंपिक गेम्स  खेल समाचार  ओपनिंग सेरेमनी  खेलों का महाकुंभ
कब खेलेगी इंडिया और ओपनिंग सेरेमनी टाइमिंग

सुबह 9:30 बजे: पुरुषों की व्यक्तिगत योग्यता राउंड (अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय) खेलेंगे.

टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2020 स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में झारखंड की इन 3 बेटियों पर तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी

  • ओपनिंग सेरेमनी में सभी देशों के खिलाड़ी और दल हिस्सा लेंगे.
  • 204 देशों में खेलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: 'झारखंड से टोक्यो तक', कुछ ऐसा रहा है विश्व की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका का सफर

  • उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा.
  • स्टेडियम, जो प्रमुख ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला फुटबॉल में स्वर्ण पदक मैच की मेजबानी करेगा.
  • दल भी सीमित संख्या में एथलीटों को उद्घाटन समारोह में भेजेंगे.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 50 और ब्रिटेन ने दल को 30 तक सीमित रखा है.

नई दिल्ली: खेलों के महाकुंभ का आगाज शुक्रवार से होगा. टोक्यो ओलिंपिक उद्घाटन समारोह में अधिक से अधिक 22 खिलाड़ी और छह अधिकारी हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी देशों से उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी की है.

कुछ जरूरी बातें...

23 जुलाई को भारत के दो मैच होने हैं.

सुबह 5:30 बजे: महिला व्यक्तिगत योग्यता राउंड (दीपिका कुमारी)

Tokyo Olympics Ceremony  Olympics Ceremony Time In India  टोक्यो ओलंपिक  ओलंपिक सेरेमनी  ओलंपिक गेम्स  खेल समाचार  ओपनिंग सेरेमनी  खेलों का महाकुंभ
कब खेलेगी इंडिया और ओपनिंग सेरेमनी टाइमिंग

सुबह 9:30 बजे: पुरुषों की व्यक्तिगत योग्यता राउंड (अतानु दास, प्रवीण जाधव, तरुणदीप राय) खेलेंगे.

टोक्यो ओलंपिक उद्घाटन समारोह 2020 स्थानीय समयानुसार रात 8 बजे या भारतीय मानक समयानुसार शाम 4 बजकर 30 मिनट पर होगा.

यह भी पढ़ें: ओलंपिक में झारखंड की इन 3 बेटियों पर तिरंगा लहराने की जिम्मेदारी

  • ओपनिंग सेरेमनी में सभी देशों के खिलाड़ी और दल हिस्सा लेंगे.
  • 204 देशों में खेलों का लाइव प्रसारण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Tokyo Olympics: 'झारखंड से टोक्यो तक', कुछ ऐसा रहा है विश्व की नंबर 1 तीरंदाज दीपिका का सफर

  • उद्घाटन समारोह का मार्च पास्ट जापानी वर्णमाला के अनुसार होगा और इस लिहाज से भारत का नम्बर 21वां होगा.
  • स्टेडियम, जो प्रमुख ट्रैक और फील्ड कार्यक्रमों के साथ-साथ महिला फुटबॉल में स्वर्ण पदक मैच की मेजबानी करेगा.
  • दल भी सीमित संख्या में एथलीटों को उद्घाटन समारोह में भेजेंगे.
  • ऑस्ट्रेलिया ने 50 और ब्रिटेन ने दल को 30 तक सीमित रखा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.