हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम को जिम्बाब्वे के साथ इसी महीने तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलना है. टीम इंडिया के फैंस के लिए खुशी की खबर है. चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे ओपनर केएल राहुल फिट हो गए हैं. उनको जिम्बाब्वे दौरे के लिए शिखर धवन की जगह पर कप्तान बनाया गया है. पिछले हफ्ते ही टीम की घोषणा की गई थी, जिसमें धवन को कप्तानी का जिम्मा दिया गया था.
बीसीसीआई ने गुरुवार को केएल राहुल के फिट होकर टीम में वापसी की जानकारी साझा की. बोर्ड द्वारा बताया गया, चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे कोहली अब पूरी तरह से फिट हैं. भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने राहुल को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया है. शिखर धवन जिनको इससे पहले कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई थी, वह इस दौरे के लिए उप कप्तान की जिम्मेदारी निभाते नजर आएंगे.
-
NEWS - KL Rahul cleared to play; set to lead Team India in Zimbabwe.
— BCCI (@BCCI) August 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
More details here - https://t.co/GVOcksqKHS #TeamIndia pic.twitter.com/1SdIJYu6hv
">NEWS - KL Rahul cleared to play; set to lead Team India in Zimbabwe.
— BCCI (@BCCI) August 11, 2022
More details here - https://t.co/GVOcksqKHS #TeamIndia pic.twitter.com/1SdIJYu6hvNEWS - KL Rahul cleared to play; set to lead Team India in Zimbabwe.
— BCCI (@BCCI) August 11, 2022
More details here - https://t.co/GVOcksqKHS #TeamIndia pic.twitter.com/1SdIJYu6hv
बताते चलें, भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे 20 अगस्त, जबकि आखिरी वनडे 22 अगस्त को खेला जाएगा. इस सीरीज के सभी मैच हरारे क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे. भारत और जिम्बाब्वे सीरीज के मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 12.45 बजे शुरू होंगे. दरअसल, इस सीरीज में राहुल त्रिपाठी और वाशिंगटन सुंदर जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: 1 पाकिस्तानी और 2 भारतीय सहित ये 5 बल्लेबाज, जिन्होंने बल्ले से बरसाए रन ही रन
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम: शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और केएल राहुल (कप्तान).