गयाना : भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच बारिश में धुल गया. तीन बार मैच में बारिश ने खलल डाला. दूसरी बार जब मैच के बीच बारिश आई तो भीगी पिच पर भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज टीम के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल एक अलग अंदाज में नजर आए.
आपको बता दें कि पिच पर ही विराट और गेल ने डांस करना शुरू कर दिया था. बीसीसीआई ने गेल और कोहली की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें विराट कोहली क्रिस गेल को डांस मूव्स सिखाते दिख रहे हैं. गौरतलब है कि दोनों स्टार क्रिकेटर्स की दोस्ती काफी पुरानी है.
-
When in the Caribbean, breaking into a jig be like 🥁🥁🕺 #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/teg6r2WilS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">When in the Caribbean, breaking into a jig be like 🥁🥁🕺 #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/teg6r2WilS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2019When in the Caribbean, breaking into a jig be like 🥁🥁🕺 #TeamIndia #WIvIND pic.twitter.com/teg6r2WilS
— BCCI (@BCCI) August 8, 2019
यह भी पढ़ें- डेविस कप मुकाबलों को तटस्थ स्थान पर कराने के लिए ITF से अनुरोध कर सकता है AITA
आपको बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. तीन मैचों की वनडे सीरीज का ये पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला. तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे. इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे.