हैदराबाद: अभिनेता शाहिद कपूर ने अपनी आने वाली फिल्म जर्सी का नया पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर फिल्म जर्सी का एक नया पोस्टर शेयर किया है. वहीं. फैंस अभिनेता शाहिद कपूर के कैप्शन का खूब तारीफ कर रहे हैं.
अभिनेता शाहिद कपूर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- 'एक पिता होने के नाते जर्सी का यह मेरा पसंदीदा पोस्टर है.' फिल्म के इस पोस्टर में शाहिद कपूर एक बच्चे के जूतों का फीता बांधते हुए दिख रहे हैं. इसलिए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पिता होने के नाते यह पोस्टर उनका पसंदीदा है. शाहिद की इस बात पर उनके फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं
शाहिद कपूर और मृणाल ठाकुर की फिल्म जर्सी 31 दिसंबर को रिलीज होगी. गौरतलब है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही नेटफ्लिक्स पर भी देखी जा सकेगी. इसकी जानकारी शाहिद कपूर ने फिल्म का जो नया पोस्टर जारी किया है, उसमें साझा किया है.
शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' तेलुगू फिल्म की रीमेक है. तेलुगू में भी इस फिल्म का टाइटल 'जर्सी' ही है. फिल्म में एक क्रिकेटर की कहानी को दिखाया जाएगा, जो 30 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने की शुरुआत करता है. इस फिल्म को गौतम तिन्नानुरी ने निर्देशित किया है.
ये भी पढ़ें: ब्रिटिश फैशन अवॉर्ड 2021: प्रियंका की ड्रेस ठीक करते नजर आए निक जोनस, फैंस लुटा रहे प्यार
हाल ही में शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन में खुलासा किया था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके निचले होठ में गेंद आकर लग गई थी, जिससे वो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे और 25 टांके आए थे. गौतम तिन्ननुरी के निर्देशित इस फिल्म में शाहिद कपूर दो अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं. फिल्म की कहानी एक असफल क्रिकेटर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद के साथ अपने 3 दशक के बाद क्रिकेट में वापसी करने का फैसला लेता है और अपने बेटे की इच्छा को पूरा करने के लिए उसको जर्सी गिफ्ट करता है.
ये भी पढ़ें: KBC की सेट पर जया बच्चन ने पकड़ा बिग बी का झूठ, बोलीं- 'बिल्कुल अच्छे नहीं लगते'