ETV Bharat / sitara

सारा अली खान ने लद्दाख के बौद्ध मठ में योग कर लगाया ध्यान - राधिका मदान

हाल ही में सारा अली खान ने अपने इंस्टा पर लद्दाख में वैकेशन की कुछ तस्वीरें साझा की. तस्वीरों में सारा अलग-अलग जगह बैठी एन्जॉय करती दिखाई दे रही है. सारा की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

सारा अली खान
सारा अली खान
author img

By

Published : Aug 29, 2021, 11:19 AM IST

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों राधिका मदान के साथ लद्दाख में वैकेशन एन्जॉय करने पहुंची है. सारा ने अपनी फ्रेड के साथ लद्दाख में मस्ती करती हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. गौरतलब है कि सारा सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. सारा ने कुछ घंटे पहले लद्दाख से कई फोटो शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सारा को खूबसूरत बैकग्राउंड में सूरज ढलते हुए बैठे देखा जा सकता है, एक अन्य तस्वीर में लव आज कल स्टार को हाथ में गर्म पेय के साथ टोकरी स्विंग कुर्सी पर बैठी हुई है.

सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)
सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)

शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सारा एक बौद्ध मठ में ध्यान कर रही है. उस दौरान वह गुलाबी कलर की शॉल पहनी हुई है. सारा के बाल बंधे हुए है. वही सारा के पोस्ट को साझा करते ही फैंस लाइक्स व कमेट्स की झंडी लगा दिए. वही कई प्रशंको ने इमोजी गिराए व कईयों ने दिल और आग लगाने वाले इमोजी गिराए. जिसमें उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)
सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)

सारा तस्वीर में नेचर का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इसके अलावा ऐक्ट्रेस की नाक पर पट्टी भी लगी हुई है. जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा की नाक की चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है. दिलचस्प बात यह है कि सारा ने इस तस्वीर के लिए अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से 'काफिराना' ट्रैक चुना है. जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा की 'चूड़ा सेरेमनी' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान के पास फिलहाल एक के बाद कई शानदार फिल्में हैं. सारा आनंद एल राय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के लिए भी चुना गया है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं.

हैदराबाद : सारा अली खान इन दिनों राधिका मदान के साथ लद्दाख में वैकेशन एन्जॉय करने पहुंची है. सारा ने अपनी फ्रेड के साथ लद्दाख में मस्ती करती हुए तस्वीरें भी शेयर की थीं. गौरतलब है कि सारा सोशल मीडिया पर खासा ऐक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर फैंस के बीच शेयर करती रहती हैं. सारा ने कुछ घंटे पहले लद्दाख से कई फोटो शेयर की हैं. पहली तस्वीर में सारा को खूबसूरत बैकग्राउंड में सूरज ढलते हुए बैठे देखा जा सकता है, एक अन्य तस्वीर में लव आज कल स्टार को हाथ में गर्म पेय के साथ टोकरी स्विंग कुर्सी पर बैठी हुई है.

सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)
सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)

शेयर किए गए वीडियो क्लिप में सारा एक बौद्ध मठ में ध्यान कर रही है. उस दौरान वह गुलाबी कलर की शॉल पहनी हुई है. सारा के बाल बंधे हुए है. वही सारा के पोस्ट को साझा करते ही फैंस लाइक्स व कमेट्स की झंडी लगा दिए. वही कई प्रशंको ने इमोजी गिराए व कईयों ने दिल और आग लगाने वाले इमोजी गिराए. जिसमें उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है.

सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)
सारा अली खान( फोटो इंस्टाग्राम से)

सारा तस्वीर में नेचर का आनंद लेती नजर आ रही हैं. इसके अलावा ऐक्ट्रेस की नाक पर पट्टी भी लगी हुई है. जिसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सारा की नाक की चोट अभी भी ठीक नहीं हुई है. दिलचस्प बात यह है कि सारा ने इस तस्वीर के लिए अपनी पहली फिल्म केदारनाथ से 'काफिराना' ट्रैक चुना है. जिस पर फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें : अनुष्का शर्मा की 'चूड़ा सेरेमनी' की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान के पास फिलहाल एक के बाद कई शानदार फिल्में हैं. सारा आनंद एल राय निर्देशित फिल्म 'अतरंगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी. इसके अलावा आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' के लिए भी चुना गया है, जिसमें विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.