हैदराबाद: एक्ट्रेस अनन्या पांडे सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी तस्वीरें व वीडियो अपने फैंस के साथ अक्सर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क से कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में बाघ, लंगूर और हिरण की भी तस्वीरें शामिल हैं. इसके साथ ही अनन्या ने एक वीडियो शेयर किया है.
![Ranthambore National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14074711_yyaa.jpg)
एक्ट्रेस इन दिनों राजस्थान के रणथंभौर नेशनल पार्क में हैं. वह वहां क्ववालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. एक्ट्रेस के पास इन दिनों कई बड़े प्रोजेक्ट्स है. जिसके चलते वह अपने प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी है.
![Ranthambore National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14074711_pooja.jpg)
एक्ट्रेस अपने इंस्ट्राग्राम पोस्ट पर कुछ छह तस्वीरें शेयर की है. पहली तस्वीर में अनन्या हाथ में एक गिलास लिए मुस्कुरा रही हैं. बाकि सारी तस्वीरों में उन्होंने जानवरों की शेयर की हैं. एक्ट्रेस ने इन तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा- कृतज्ञ और प्रसन्न मन के साथ 2022 में प्रवेश, सुरक्षित रहें, दयालु बनें और हर पल को गिनें.
![Ranthambore National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14074711_pwan.jpg)
![Ranthambore National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14074711_iwhaha.jpg)
![Ranthambore National Park](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14074711_thumbnail-3x2_pra.jpg)
ये भी पढ़ें: रूमर्ड बॉयफ्रेंड ईशान खट्टर ने अनन्या पांडे को किया बर्थडे विश, लिखा- प्यार हमेशा साथ रहे
एक्ट्रेस के तस्वीरें को शेयर करते ही उनके फैंस लाइक्स व कमेंट्स की झड़ी लगा दिए. वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स एक्ट्रेस को नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. एक्ट्रेस की वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या फिल्म लाइगर के लिए काम कर रही हैं. फिल्म में विजय देवरकोंडा और बॉक्सर माइक टायसन फिल्म में लीड रोल में होंगे.
ये भी पढ़ें: सारा अली खान संग अनन्या पांडे ने किया 'चका चक' सॉन्ग पर डांस