ETV Bharat / jagte-raho

बदमाशों ने ठगी के लिए अपनाया नायाब तरीका, कहीं आप भी न बन जाएं शिकार - झांसा

कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 8:40 PM IST

जांजगीर चांपा: ठगों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ग्रामीण अंचलों में रहने वाली अकेली महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देते थे और फिर उनके गहने लेकर फरार हो जाते थे.


अधिकारी बनकर बनाते हैं शिकार
पामगढ़ थाना क्षेत्र के में उंभाठा में रहने वाली सरबती बाई ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन दोपहर ढाई बजे उनके घर में तीन लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर आए थे.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार


आवास के लिए रकम दिलाने का किया वादा
पीड़िता ने बताया कि, 'ठगों ने उनसे पीएम आवास के लिए दो लाख रुपये दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि योजना का फायदा लेने के लिए उसे गहने उतारकर घर के बाहर फोटो खिंचानी होगी'.


बाइक में बैठकर हुए फरार
महिला ने बताया कि 'फोटो खिंचाने के बाद जब वो वापस अंदर पहुंची तो उसके गहने गायब थे. महिला ने जैसे ही अंदर मौजूद लोगों से गहनों के बारे में पूछताछ की तो वो वहां से भागने लगे'. महिला का कहना है कि, 'बाहर आने पर उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो दूसरी बाइक पर बैठककर फरार हो गए'.


चेचिस नंबर से मिला सुराग
ठगे जाने के बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस नेमामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और मौके पर छूटी बाइक के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर के आधार पर पड़ताल की तो बाइक घाठाद्वारी के रहने वाले हीराचरण कश्यप के नाम पर थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि बाइक के मालिक केखिलाफ पहले के कई मामले दर्ज हैं और वो फरार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे कोरबा से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उसकी ओर से छह से सात साथियों का गिरोह बनाकर कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रधानमंत्री आवास और मीटर रीडिंग अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने की जानकारी दी.


लाखों का सामान हुआ बरामद
आरोपी की ओर से दिए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर साढ़े पांच तोला सोना, दो किलो 6 ग्राम चांदी, दो बाइक, एक मोबाइल सहित कुल तीन लाख 82 हजार 200 रूपए बरामद किए.


ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में हीराचरण कश्यप पिता रामजी निवासी घाठाद्वारी थाना उरगा, प्रकाशचंद कुर्रे पिता येंदराम निवासी देवरमाल थाना उरगा, पवन बंजारे पिता नवरतन निवासी देवरमाल थाना उरगा, शशीकांत बंजारे पिता नवरतन थाना उरगा, आदेश कुमार पिता रमेश यादव निवासी झाबर थाना दीपका, देवेन्द्र महिलांगे पिता राधेलाल निवासी घाठाद्वारी तथा गुलशन पिता अर्जुन कश्यप निवासी घाटाद्वारी को गिरफ्तार किया है.

जांजगीर चांपा: ठगों के गिरोह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये बदमाश ग्रामीण अंचलों में रहने वाली अकेली महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास दिलाने का झांसा देते थे और फिर उनके गहने लेकर फरार हो जाते थे.


अधिकारी बनकर बनाते हैं शिकार
पामगढ़ थाना क्षेत्र के में उंभाठा में रहने वाली सरबती बाई ने पुलिस में ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि घटना वाले दिन दोपहर ढाई बजे उनके घर में तीन लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर आए थे.

ठगी के आरोपी गिरफ्तार


आवास के लिए रकम दिलाने का किया वादा
पीड़िता ने बताया कि, 'ठगों ने उनसे पीएम आवास के लिए दो लाख रुपये दिलाने का वादा किया. उन्होंने कहा कि योजना का फायदा लेने के लिए उसे गहने उतारकर घर के बाहर फोटो खिंचानी होगी'.


बाइक में बैठकर हुए फरार
महिला ने बताया कि 'फोटो खिंचाने के बाद जब वो वापस अंदर पहुंची तो उसके गहने गायब थे. महिला ने जैसे ही अंदर मौजूद लोगों से गहनों के बारे में पूछताछ की तो वो वहां से भागने लगे'. महिला का कहना है कि, 'बाहर आने पर उसने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वो दूसरी बाइक पर बैठककर फरार हो गए'.


चेचिस नंबर से मिला सुराग
ठगे जाने के बाद महिला ने थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई, जिसपर पुलिस नेमामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की और मौके पर छूटी बाइक के रजिस्ट्रेशन और चेचिस नंबर के आधार पर पड़ताल की तो बाइक घाठाद्वारी के रहने वाले हीराचरण कश्यप के नाम पर थी. इस दौरान पुलिस को पता लगा कि बाइक के मालिक केखिलाफ पहले के कई मामले दर्ज हैं और वो फरार चल रहा है. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे कोरबा से गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर उसकी ओर से छह से सात साथियों का गिरोह बनाकर कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के अलग-अलग इलाकों में प्रधानमंत्री आवास और मीटर रीडिंग अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने की जानकारी दी.


लाखों का सामान हुआ बरामद
आरोपी की ओर से दिए गए सुराग के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर साढ़े पांच तोला सोना, दो किलो 6 ग्राम चांदी, दो बाइक, एक मोबाइल सहित कुल तीन लाख 82 हजार 200 रूपए बरामद किए.


ये आरोपी हुए गिरफ्तार
मामले में हीराचरण कश्यप पिता रामजी निवासी घाठाद्वारी थाना उरगा, प्रकाशचंद कुर्रे पिता येंदराम निवासी देवरमाल थाना उरगा, पवन बंजारे पिता नवरतन निवासी देवरमाल थाना उरगा, शशीकांत बंजारे पिता नवरतन थाना उरगा, आदेश कुमार पिता रमेश यादव निवासी झाबर थाना दीपका, देवेन्द्र महिलांगे पिता राधेलाल निवासी घाठाद्वारी तथा गुलशन पिता अर्जुन कश्यप निवासी घाटाद्वारी को गिरफ्तार किया है.

Intro:जांजगीर-चांपा:- कोरबा और जांजगीर-चांपा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास दिलवाने के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस गिरोह में शामिल सात आरोपियों को गिरफ्तारी की है, जिनसें सोना-चांदी के जेवरात सहित दो बाइक बरामद हुई है। ग्रामीण अंचलों की अकेली महिलाओं को ही पीएम आवास दिलाने के नाम आरोपी उनके गहनों पर हाथ साफ करते थे। महिलाओं को उनके कृत्य के बारे में पता चलता था, तब तक वो उनकी पहुंच से दूर निकल जाते थे। ऐसी दर्जनभर घटनाओं को उक्त आरोपियों द्वारा अंजाम दिया गया था, जिसकी तलाश दोनों जिले की पुलिस कर रही थी।

जिले की पुलिस को इस मामले में कामयाबी तब मिली, जब पामगढ़ थाने में आठ मार्च को ग्राम मेऊंभाठा निवासी सरबति बाई पति उपितराम सतनामी ने पीएम आवास के नाम पर ठगी के शिकार होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पीड़िता ने बताया कि दोपहर ढ़ाई बजे उनके निवास में तीन लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के अधिकारी बनकर दो मोटरसाइकिल में आए, जिनके द्वारा पीएम आवास के नाम पर दो लाख दिलाने गहनों को उतार घर के बाहर फोटो खिंचाने कहा गया, तब वह उनके कहे अनुसार गहनों को उतार घर के बाहर फोटो ख्ंिाचाने चली गई। इसके बाद एक व्यक्ति फोटो खींचने बाहर आया, जबकि दो लोग अंदर ही रहे।
इसके बाद जैसे ही वह घर के अंदर घुसी तो तीनों लोग भागने लगे। ऐसे में उसने अपने गहनांे को देखा तो वो नहीं थे, जिसके बाद वह घर के बाहर निकली तो जल्दबाजी में एक बाइक को छोड़कर तीनों आरोपी दूसरी बाइक में फरार हो गए, जिसके बाद उसने परिजनों के साथ पामगढ़ थाने पहुंचकर उक्त घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध भादवि की धारा 454, 380, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर ने पामगढ़ थाने से टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पातासाजी शुरू कराई।

साथ ही मौके पर छुटे बाइक होण्डा सीबी साइन के इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर आरोपियों की पतासाजी के दौरान पता चला कि बाइक ग्राम घाठाद्वारी निवासी हीराचरण कश्यप के नाम पर है। पतासाजी में आगे पता चला कि उक्त व्यक्ति थाना चांपा में भादवि की धारा 420, 506 बी, 34 के मामले का आरोपी है तथा वह लगातार फरार चल रहा है, जिसकी पतासाजी करने पर वह अपने परिवार व रिश्तेदारों से दूर भाग रहा था। कड़ी मशक्कत के बाद उसे दीपका कोरबा में पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने 6-7 साथियों के साथ गिरोह बनाकर कोरबा तथा जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में पीएम आवास व मीटर रीडिंग अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने की जानकारी दी गई।

तीन लाख 82 हजार का माल बरामद

आरोपियों के बताए अनुसार पुलिस ने अलग-अलग स्थानों में दबिश देकर साढ़े पांच तोला सोना, दो किलो 6 ग्राम चांदी, दो मोटरसाइकिल, एक नग मोबाइल कुल जुमला तीन लाख 82 हजार 200 रूपए बरामद किया। मामले में हीराचरण कश्यप पिता रामजी निवासी घाठाद्वारी थाना उरगा, प्रकाशचंद कुर्रे पिता येंदराम निवासी देवरमाल थाना उरगा, पवन बंजारे पिता नवरतन निवासी देवरमाल थाना उरगा, शशीकांत बंजारे पिता नवरतन थाना उरगा, आदेश कुमार पिता रमेश यादव निवासी झाबर थाना दीपका, देवेन्द्र महिलांगे पिता राधेलाल निवासी घाठाद्वारी तथा गुलशन पिता अर्जुन कश्यप निवासी घाटाद्वारी को गिरफ्तार किया गया है।

बाइट :- पारुल माथुर SP जांजगीर चाम्पा


Body:विसुअल बाइट


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.