ETV Bharat / international

इजरायली और फलिस्तीनियों के बीच संघर्ष, कई घायल, देखें वीडियो - गाजा में संघर्ष

गाजा पट्टी के बीच परिधि बाड़ बनाया जा रहा था. उस दोनों पक्षों में संघर्ष हो गया और 83 लोग घायल हो गए.

प्रदर्शन की तस्वीर.
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 2:42 PM IST

Updated : Apr 6, 2019, 2:47 PM IST

रामल्लाह: हजारों फिलिस्तीनियों ने शुक्रवार को इजरायल और हमास शासित गाजा पट्टी के बीच बन रहे परिधि बाड़ के पास मौजूद थे. उस दौरान हो रहा डेमो अचानक खूनी प्रदर्शन में तबदील हो गया. इस घटना में 83 लोग घायल हो गए.

गाजा पट्टी सीमा पर इजरायली सेना के साथ हुई झड़प में 83 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए थे. इसके बाद फिलीस्तीन के स्वास्थ मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य देकर पूरी घटना की जानकारी दी.

इजरायल में हुए 9 अप्रैल को मतदान से कुछ दिन पहले होने वाला विरोध, मिस्र के ब्रोकेर सौदे के बाद दुश्मनों के बीच लड़ाई के नवीनतम दौर को समाप्त करने के लिए उठा है.

प्रदर्शन का वीडियो, देखें

हमास के अधिकारियों का कहना है कि समझौते में गाजा पर सख्त इजरायली प्रतिबंधों को कम करने और सीमा विरोध प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण रखने के लिए समूह के बदले में आर्थिक मदद प्रदान करने का वादा किया गया है.

गौरतलब है कि 30 मार्च 2018 से फिलीस्तीनी नागरिक द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के तहत बड़े पैमाने पर गाजा सीमा पर इजरायल विरोधी प्रदर्शन आयोजित कर रह हैं.

यह प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया. दर्जनों लोग बाड़ के पास पहुंच गए, टायर में आग लगा दी और चट्टानों और बाड़ पर विस्फोट करने लगे. इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस और जीवित गोलियों के साथ जवाबी कर्रवाई की.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 83 फिलिस्तीनी इसमें घायल हो गए. इनमे से कई बुरी तरह चोटिल हुआ है.

रामल्लाह: हजारों फिलिस्तीनियों ने शुक्रवार को इजरायल और हमास शासित गाजा पट्टी के बीच बन रहे परिधि बाड़ के पास मौजूद थे. उस दौरान हो रहा डेमो अचानक खूनी प्रदर्शन में तबदील हो गया. इस घटना में 83 लोग घायल हो गए.

गाजा पट्टी सीमा पर इजरायली सेना के साथ हुई झड़प में 83 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए थे. इसके बाद फिलीस्तीन के स्वास्थ मंत्रालय ने शुक्रवार को एक वक्तव्य देकर पूरी घटना की जानकारी दी.

इजरायल में हुए 9 अप्रैल को मतदान से कुछ दिन पहले होने वाला विरोध, मिस्र के ब्रोकेर सौदे के बाद दुश्मनों के बीच लड़ाई के नवीनतम दौर को समाप्त करने के लिए उठा है.

प्रदर्शन का वीडियो, देखें

हमास के अधिकारियों का कहना है कि समझौते में गाजा पर सख्त इजरायली प्रतिबंधों को कम करने और सीमा विरोध प्रदर्शनों को शांतिपूर्ण रखने के लिए समूह के बदले में आर्थिक मदद प्रदान करने का वादा किया गया है.

गौरतलब है कि 30 मार्च 2018 से फिलीस्तीनी नागरिक द ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के तहत बड़े पैमाने पर गाजा सीमा पर इजरायल विरोधी प्रदर्शन आयोजित कर रह हैं.

यह प्रदर्शन शुक्रवार को हिंसक हो गया. दर्जनों लोग बाड़ के पास पहुंच गए, टायर में आग लगा दी और चट्टानों और बाड़ पर विस्फोट करने लगे. इजरायली सैनिकों ने आंसू गैस और जीवित गोलियों के साथ जवाबी कर्रवाई की.

गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 83 फिलिस्तीनी इसमें घायल हो गए. इनमे से कई बुरी तरह चोटिल हुआ है.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
East of Bureij, near the border with Israel - 5 April 2019
1. Protesters running amiod tear gas
2. Protester carrying tear gas canisters and running
3. Protester throwing tear gas canister back
4. Various of protesters gathering near the border and holding Palestinian flags
5. Protesters carrying injured protester
6. Various of protesters gathering near the border, smoke rising
ASSOCIATED PRESS - AP CLIENTS ONLY
Gaza City - 5 April 2019
7. Ambulance carrying injured protesters arriving to the hospital
8. Various of injured being taken into hospital
9. Ambulance arriving
10. Various of injured being taken into hospital
11. Various of people gathering near ambulances
12. Various of injured protesters being taken into hospital
13. Various of people gathering outside hospital    
STORYLINE
Thousands of Palestinians thronged the perimeter fence between Israel and the Hamas-ruled Gaza Strip on Friday as the weekly, bloody demonstrations rolled into their second year.
The protest, occurring just days before Israel's April 9 vote, is the first since an Egyptian-brokered deal emerged to end the latest round of cross-border fighting between the enemies.
Hamas officials say the agreement promises to ease tight Israeli restrictions on Gaza and provide much-needed economic incentives in exchange for the group keeping border protests peaceful.
But demonstrations turned violent on Friday. Dozens approached the barrier, setting tyres ablaze and hurling rocks and makeshift explosives at the fence. Israeli troops responded with tear gas and live bullets.
Gaza's health officials reported that 83 Palestinians were injured, one critically. It did not provide a breakdown of how the injuries were inflicted.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Apr 6, 2019, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.