ETV Bharat / entertainment

Teachers' Day 2023 : सुष्मिता सेन से करीना कपूर समेत जब टीचर बन छाईं थी पर्दे पर ये एक्ट्रेस, 'जवान' स्टार के भी उड़ गए थे होश - टीचर्स डे बॉलीवुड एक्ट्रेस

Teachers' Day 2023 : सुष्मिता सेन से करीना कपूर खान समेत ये बॉलीवुड एक्ट्रेस सिल्वर स्क्रीन पर टीचर का किरदार कर चुकी हैं.

Teachers' Day 2023
सुष्मिता सेन
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2023, 5:34 PM IST

हैदराबाद : 5 सितंबर को टीचर्स डे है और इस दिन छात्र-छात्राओं को स्कूल एक दिन के सीएम की तरह एक दिन का टीचर बनने का मौका मिलता है. इस दिन कई लोग अपने टीचर्स को याद कर उन्हें विश भी करते हैं. बॉलीवुड में भी टीचर्स और उनके प्रोफेशन का खास महत्व भी समय-समय पर बतलाया है. इस मौके पर हम बात करेंगे बॉलीवुड की उन 5 हसीनाओं की, जिन्होंने पर्दे पर टीजर के किरदार में भी हुस्न के जलवे दिखाए.

रानी मुखर्जी

पति आदित्य चोपड़ा के यश राज बैनर तले बनी फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने एक शानदार टीजर का रोल प्ले किया था. रानी टीचर के किरदार में बेहद खूबसूरत दिखीं थी, हालांकि उन्होंने फिल्म में एक टोरेट सिंड्रोम से जूझ रही टीजर का रोल प्ले किया था.

करीना कपूर खान

छोटे नवाब सैफ अली खान की स्टार वाइफ करीना कपूर खान ने फिल्म कुर्बान में एक प्रोफेसर का रोल किया था. फिल्म में एक्ट्रेस अपनी स्टार हसबैंड सैफ संग दिखी थीं.

सुष्मिता सेन

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म मैं हू नां को तो भूलना नामुमकि है. इस फिल्म में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन कॉलेज प्रोफेसर चांदनी का खूबसूरत किरदार निभाया था और इस रोल में सुष्मिता सेन ने एक से एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी. फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमिस्ट्री को खूब ताली मिली थी

चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड के हॉट एक्ट्रेस में से एक चित्रांगदा सिंह भी टीचर का रोल प्ले कर चुकी हैं. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म देसी बॉयज (2011) में एक्ट्रेस ने टीचर के किरदार में अपने सिजलिंग अवतार दिखाए थे.

आयशा टाकिया

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पाठशाला (2010) में आयशा टाकिया ने शाहिद के साथ-साथ खुद भी एक टीचर का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं : Teacher's Day 2022: ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स, इस एक्ट्रेस के पास है ट्रिपल डिग्री

ये भी पढे़ं : Teachers' Day 2022: टीचर-स्टूडेंट की खूबसूरत बॉन्ड को दिखाती हैं ये फिल्में, डालिए एक नजर

ये भी पढे़ं : Teachers Day 2021: सलमान खान परीक्षा में ऐसे करते थे नकल, पिता ने खुद खोली थी पोल

हैदराबाद : 5 सितंबर को टीचर्स डे है और इस दिन छात्र-छात्राओं को स्कूल एक दिन के सीएम की तरह एक दिन का टीचर बनने का मौका मिलता है. इस दिन कई लोग अपने टीचर्स को याद कर उन्हें विश भी करते हैं. बॉलीवुड में भी टीचर्स और उनके प्रोफेशन का खास महत्व भी समय-समय पर बतलाया है. इस मौके पर हम बात करेंगे बॉलीवुड की उन 5 हसीनाओं की, जिन्होंने पर्दे पर टीजर के किरदार में भी हुस्न के जलवे दिखाए.

रानी मुखर्जी

पति आदित्य चोपड़ा के यश राज बैनर तले बनी फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी ने एक शानदार टीजर का रोल प्ले किया था. रानी टीचर के किरदार में बेहद खूबसूरत दिखीं थी, हालांकि उन्होंने फिल्म में एक टोरेट सिंड्रोम से जूझ रही टीजर का रोल प्ले किया था.

करीना कपूर खान

छोटे नवाब सैफ अली खान की स्टार वाइफ करीना कपूर खान ने फिल्म कुर्बान में एक प्रोफेसर का रोल किया था. फिल्म में एक्ट्रेस अपनी स्टार हसबैंड सैफ संग दिखी थीं.

सुष्मिता सेन

साल 2004 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म मैं हू नां को तो भूलना नामुमकि है. इस फिल्म में पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन कॉलेज प्रोफेसर चांदनी का खूबसूरत किरदार निभाया था और इस रोल में सुष्मिता सेन ने एक से एक खूबसूरत साड़ी पहनी थी. फिल्म में शाहरुख और सुष्मिता की केमिस्ट्री को खूब ताली मिली थी

चित्रांगदा सिंह

बॉलीवुड के हॉट एक्ट्रेस में से एक चित्रांगदा सिंह भी टीचर का रोल प्ले कर चुकी हैं. अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म देसी बॉयज (2011) में एक्ट्रेस ने टीचर के किरदार में अपने सिजलिंग अवतार दिखाए थे.

आयशा टाकिया

शाहिद कपूर स्टारर फिल्म पाठशाला (2010) में आयशा टाकिया ने शाहिद के साथ-साथ खुद भी एक टीचर का रोल प्ले किया था.

ये भी पढे़ं : Teacher's Day 2022: ये हैं बॉलीवुड के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे एक्टर्स, इस एक्ट्रेस के पास है ट्रिपल डिग्री

ये भी पढे़ं : Teachers' Day 2022: टीचर-स्टूडेंट की खूबसूरत बॉन्ड को दिखाती हैं ये फिल्में, डालिए एक नजर

ये भी पढे़ं : Teachers Day 2021: सलमान खान परीक्षा में ऐसे करते थे नकल, पिता ने खुद खोली थी पोल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.