ETV Bharat / city

राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरु, 90 विधायक डालेंगे वोट

छ्त्तीसगढ़ में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरु हो गई (Voting begins in Chhattisgarh for Presidential election ) है. सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किए जाएंगे.

author img

By

Published : Jul 18, 2022, 12:15 PM IST

Updated : Jul 18, 2022, 1:03 PM IST

Voting begins in Chhattisgarh for Presidential election
राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरु

रायपुर : देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए सोमवार सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू (Voting begins in Chhattisgarh for Presidential election ) हुई . भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतपेटी छतीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष दो में बने मतदान केंद्र में पहुंचाकर सील कर दी गई (Voting for Presidential Election in Chhattisgarh Legislative Assembly) है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी भी मौजूद थे. दोनों विधायकों को पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने को पुष्टि के लिए अवलोकन कराया गया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया. इससे पहले दोनों उपस्थित विधायकों और निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी के सीलिंग टेग पर हस्ताक्षर भी किए.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरु
कहां होगा मतदान : प्रदेश के 90 विधायक विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट (Ninety MLAs of Chhattisgarh will cast their votes) डालेंगे. इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. मतदान का समय सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में की जाएगी.भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र सहित सभी राज्यों के निर्वाचित विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं.

कैसे होता है चुनाव : इस निर्वाचन में भिन्न-भिन्न राज्यों के प्रतिनिधित्व के मान में एकरूपता एवं समतुल्यता प्राप्त करने के लिए संसद और प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य जितने मत देने के हकदार हैं, उनके मान का अवधारण करने के लिए प्रत्येक राज्य की जनसंख्या पर आधारित एक फार्मूला तैयार किया गया है. जिसके अनुसार इस निर्वाचन में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है, जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है. वर्तमान निर्वाचक मण्डल में 233 राज्यसभा सदस्य, 543 लोकसभा सदस्य एवं 4033 राज्य विधानसभाओं के सदस्यों सहित कुल 4809 सदस्य हैं. राष्ट्रपति पद के लिए दो दावेदार एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवन्त सिन्हा (Presidential candidates Draupadi Murmu and Yashwant Sinha) हैं.

रायपुर : देश के 16 वें राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए सोमवार सुबह विधानसभा में मतदान की प्रक्रिया शुरू (Voting begins in Chhattisgarh for Presidential election ) हुई . भारत के राष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए मतपेटी छतीसगढ़ विधानसभा के समिति कक्ष दो में बने मतदान केंद्र में पहुंचाकर सील कर दी गई (Voting for Presidential Election in Chhattisgarh Legislative Assembly) है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी पी दयानंद की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारियों ने सुबह स्ट्रांग रूम से मतपेटी को पूरी सुरक्षा में निकालकर मतदान केंद्र में पहुंचाया. इस दौरान सत्ता पक्ष के विधायक मोहित केरकेट्टा और विपक्ष के विधायक डॉ कृष्ण मूर्ति बांधी भी मौजूद थे. दोनों विधायकों को पहले मत पेटी को बक्से से निकाल कर खाली होने को पुष्टि के लिए अवलोकन कराया गया. इसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी को टैग और फ्लैग लगा कर सील किया. इससे पहले दोनों उपस्थित विधायकों और निर्वाचन अधिकारियों ने मतपेटी के सीलिंग टेग पर हस्ताक्षर भी किए.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ में वोटिंग शुरु
कहां होगा मतदान : प्रदेश के 90 विधायक विधानसभा भवन के समिति कक्ष क्रमांक-2 में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट (Ninety MLAs of Chhattisgarh will cast their votes) डालेंगे. इसके लिए तैयारियां की जा चुकी हैं. मतदान का समय सवेरे दस बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है. मतों की गिनती 21 जुलाई को नई दिल्ली में की जाएगी.भारत के राष्ट्रपति के चुनाव के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा के निर्वाचित सांसदों और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा पुडुचेरी संघ राज्य क्षेत्र सहित सभी राज्यों के निर्वाचित विधानसभा सदस्य मतदान करते हैं.

कैसे होता है चुनाव : इस निर्वाचन में भिन्न-भिन्न राज्यों के प्रतिनिधित्व के मान में एकरूपता एवं समतुल्यता प्राप्त करने के लिए संसद और प्रत्येक राज्य की विधानसभा के प्रत्येक निर्वाचित सदस्य जितने मत देने के हकदार हैं, उनके मान का अवधारण करने के लिए प्रत्येक राज्य की जनसंख्या पर आधारित एक फार्मूला तैयार किया गया है. जिसके अनुसार इस निर्वाचन में एक सांसद के मत का मूल्य 700 है, जबकि छत्तीसगढ़ के विधायकों का मत मूल्य 129 है. वर्तमान निर्वाचक मण्डल में 233 राज्यसभा सदस्य, 543 लोकसभा सदस्य एवं 4033 राज्य विधानसभाओं के सदस्यों सहित कुल 4809 सदस्य हैं. राष्ट्रपति पद के लिए दो दावेदार एनडीए की तरफ से द्रौपदी मुर्मू जबकि विपक्ष की तरफ से यशवन्त सिन्हा (Presidential candidates Draupadi Murmu and Yashwant Sinha) हैं.

Last Updated : Jul 18, 2022, 1:03 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.