रायपुर : टिकरापारा थाना क्षेत्र के संतोषी नगर में अज्ञात हमलावर ने कार में सवार एक युवक को गोली मार दी. आरोपियों ने कार में सवार युवक को पीछे से गोली मारी, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
दरअसल, जावेद कार से कहीं जा रहा था, इसी दौरान संतोषी नगर में हमलावर ने पीछे से उस पर फायरिंग कर दी. गोली लगने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए रामकृष्ण केयर अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं वारदात को अंजाम देने का बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. आरोपी का नाम आलम अंसारी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.