रायपुर : पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में गणेश पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. देश के लोगों को एकजुट करने के साथ जन-जन में भक्ति भावना को पैदा करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने गणेश पर्व की शुरुआत की थी. उसी दौरान रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में भी गणेश मंदिर की स्थापना की गई (Unique ganesh temple of British era in Raipur) थी. अंग्रेजों के जमाने में रायपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित गणेश मंदिर में आजादी पाने की योजना बनाते थे. सभी गणेश भगवान का दर्शन करने के बाद रैली और जुलूस में शामिल होते थे.
रायपुर में अंग्रेजों के जमाने का गणेश मंदिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से भी है नाता - रायपुर में बनारस के पत्थर से बने गणपति
रायपुर की पुरानी बस्ती इलाके में अनोखा गणेश मंदिर है. इस मंदिर में स्थापित गणपति प्रतिमा बनारस से लाए गए पत्थर को तराशकर बनाई गई है. इस मंदिर में आजादी की लड़ाई के समय रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एकजुट होकर अंग्रेजों के खिलाफ योजनाएं बनाते थे.
![रायपुर में अंग्रेजों के जमाने का गणेश मंदिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से भी है नाता Unique ganesh temple of British era in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16235560-thumbnail-3x2-image-aspera.jpg?imwidth=3840)
रायपुर : पूरे देश समेत छत्तीसगढ़ में गणेश पर्व धूमधाम से मनाया जाता है. देश के लोगों को एकजुट करने के साथ जन-जन में भक्ति भावना को पैदा करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाल गंगाधर तिलक ने गणेश पर्व की शुरुआत की थी. उसी दौरान रायपुर के पुरानी बस्ती क्षेत्र में भी गणेश मंदिर की स्थापना की गई (Unique ganesh temple of British era in Raipur) थी. अंग्रेजों के जमाने में रायपुर के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रायपुर के पुरानी बस्ती स्थित गणेश मंदिर में आजादी पाने की योजना बनाते थे. सभी गणेश भगवान का दर्शन करने के बाद रैली और जुलूस में शामिल होते थे.