रायपुर : छत्तीसगढ़ में 10 आकांक्षी जिलों में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा जारी है. इसी कड़ी में 21 अप्रैल गुरुवार को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari ) छत्तीसगढ़ प्रवास पर रहेंगे. इसके लिए रायपुर के मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में नितिन गडकरी का कार्यक्रम रखा गया है.इस दौरान छत्तीसगढ़ को करोड़ों की सौगात मिलेगी. रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, ओवर ब्रिज को लेकर केंद्रीय मंत्री कई प्रोजक्ट्स की घोषणा भी करेंगे.
नितिन गडकरी के स्वागत की तैयारियां पूरी: भारतीय जनता पार्टी ने नितिन गडकरी के स्वागत की तैयारी कर ली है. गुरुवार को 10:45 की फ्लाइट से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर के मेकाहारा स्थित ऑडिटोरियम में नेशनल हाईवे सड़क निर्माण भूमि पूजन समारोह रखा गया है. एयरपोर्ट से सीधे केंद्रीय मंत्री ऑडिटोरियम के लिए रवाना हो जाएंगे. समारोह के बाद केंद्रीय मंत्री 1:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे और 2:15 बजे केंद्रीय मंत्री वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी रायपुर में रोड , ओवर ब्रिज , अंडर ब्रिज जैसे तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्रियों के दौरे से छत्तीसगढ़ में गर्माई सियासत
20 अप्रैल को सुकमा में रेणुका सिंह का दौरा : वहीं 20 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह (Union Minister Renuka Singh)हैदराबाद से 12:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी. जगदलपुर एयरपोर्ट से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह सीधा सुकमा के लिए रवाना हो जाएंगी. सुकमा में केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह 3:30 बजे स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधियों से मिलेंगी. शाम 5:00 बजे केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह प्रेस वार्ता के बाद शासकीय योजनाओं का निरीक्षण करेंगी.रेणुका सिंह 21 अप्रैल को वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी.