ETV Bharat / city

मेकाहारा हॉस्पिटल में हार्ट पेशेंट के एक साथ दो सफल ऑपरेशन के बाद बचाई जान

Coronary Artery Bypass Surgery at Mekahara Hospital: रायपुर के मेकाहारा हॉस्पिटल में हार्ट पेशेंट का जटिल ऑपरेशन किया गया था. मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है. जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. जानिए हार्ट में क्या थी प्रोब्लम?

successful operations of heart patient in Mekahara Hospital
मेकाहारा हॉस्पिटल में हार्ट पेशेंट का सफल ऑपरेशन
author img

By

Published : Feb 11, 2022, 7:36 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय मेकाहारा हॉस्पिटल के एसीआई के हाट, चेस्ट और अवस्कुलर सर्जरी विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है. हार्ट पेशेंट के एक साथ दो ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है.

कुछ दिन पहले एक 50 साल का मरीज सांस फूलने, छाती में दर्द की शिकायत लेकर कार्डियक सर्जरी विभाग के HOD और प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णकांत साहू की ओपीडी में पहुंचा था. डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने प्रारंभिक जांच में ही पता लगा लिया कि मरीज के कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज है. जिसके बाद डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट किए और मरीज का एक साथ दो ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के 10 दिन बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Healthy Mahua Cookies: महुये की शराब ही नहीं अब बन रही है कुकीज भी, जानिये कितनी स्वास्थ्यवर्धक है ये कुकीज

6 घंटे चले हार्ट के एक साथ दो ऑपरेशन

मेकाहारा हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर कृष्णकांत साहू (Mekahara Heart Specialist Dr Krishnakant Sahu) ने बताया कि 'इस ऑपरेशन में मरीज के दो ऑपरेशन एक साथ हुए. पहले मरीज का कोरोनरी आर्टरी बाइपास किया गया. जिसमें पैर की नस को हाथ की नसों से लगाए गया. इसके बाद मरीज के हार्ट को खोलकर मरीज के क्षतिग्रस्त वॉल्व को निकालकर दूसरे वॉल्व को लगाया गया. इस ऑपरेशन में यह बात अहम रही कि मरीज के हार्ट के ऊपर वाला कक्ष का आकर 15X15 सेंटीमीटर का हो गया था जो कि हृदय से आकर से भी ज्यादा था और यह बिल्कुल चीनी मिट्टी के बर्तन की तरह सख्त हो गया था. इसलिए ऑपरेशन का तरीका बदलना पड़ा. इसके साथ ही हृदय के अंदर करीब 150 ग्राम का खून का थक्का निकाला गया. इस तरह के मरीज को लकवा होने का भी बहुत अधिक चांस रहता है'. आखिरकार 6 घंटे चले इस जटिल हार्ट सर्जरी में डॉक्टरों को सफलता मिली और ऑपरेशन के 10 दिन बाद मरीज अब पूरी तरह ठीक है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शासकीय मेकाहारा हॉस्पिटल के एसीआई के हाट, चेस्ट और अवस्कुलर सर्जरी विभाग ने एक और उपलब्धि हासिल की है. हार्ट पेशेंट के एक साथ दो ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी है.

कुछ दिन पहले एक 50 साल का मरीज सांस फूलने, छाती में दर्द की शिकायत लेकर कार्डियक सर्जरी विभाग के HOD और प्रोफेसर डॉक्टर कृष्णकांत साहू की ओपीडी में पहुंचा था. डॉक्टर कृष्णकांत साहू ने प्रारंभिक जांच में ही पता लगा लिया कि मरीज के कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज है. जिसके बाद डॉक्टर ने कुछ और टेस्ट किए और मरीज का एक साथ दो ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के 10 दिन बाद मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और उसे जल्दी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Healthy Mahua Cookies: महुये की शराब ही नहीं अब बन रही है कुकीज भी, जानिये कितनी स्वास्थ्यवर्धक है ये कुकीज

6 घंटे चले हार्ट के एक साथ दो ऑपरेशन

मेकाहारा हार्ट स्पेशलिस्ट डॉक्टर कृष्णकांत साहू (Mekahara Heart Specialist Dr Krishnakant Sahu) ने बताया कि 'इस ऑपरेशन में मरीज के दो ऑपरेशन एक साथ हुए. पहले मरीज का कोरोनरी आर्टरी बाइपास किया गया. जिसमें पैर की नस को हाथ की नसों से लगाए गया. इसके बाद मरीज के हार्ट को खोलकर मरीज के क्षतिग्रस्त वॉल्व को निकालकर दूसरे वॉल्व को लगाया गया. इस ऑपरेशन में यह बात अहम रही कि मरीज के हार्ट के ऊपर वाला कक्ष का आकर 15X15 सेंटीमीटर का हो गया था जो कि हृदय से आकर से भी ज्यादा था और यह बिल्कुल चीनी मिट्टी के बर्तन की तरह सख्त हो गया था. इसलिए ऑपरेशन का तरीका बदलना पड़ा. इसके साथ ही हृदय के अंदर करीब 150 ग्राम का खून का थक्का निकाला गया. इस तरह के मरीज को लकवा होने का भी बहुत अधिक चांस रहता है'. आखिरकार 6 घंटे चले इस जटिल हार्ट सर्जरी में डॉक्टरों को सफलता मिली और ऑपरेशन के 10 दिन बाद मरीज अब पूरी तरह ठीक है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.