रायपुर: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन करने जा रही है. इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है. 1 और 2 जून को नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. ये आयोजन रायपुर में होगा. इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का भी शामिल होंगे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, कैबिनेट मंत्री और विधायक शामिल होंगे. कार्यशाला में प्रदेश कार्यकारणी और जिला अध्यक्ष भी शामिल होंगे. सिर्फ आमंत्रित को ही प्रवेश की इजाजत होगी. पूरे प्रदेश से लगभग 250 नेता शामिल होंगे. (Congress Nav Sankalp shivir Workshop in Raipur )
कांग्रेस हाईकमान के साथ बैठक के बाद राज्यसभा उम्मीदवार को लेकर पीएल पुनिया ने कही ये बात...
रायपुर में कांग्रेस नव संकल्प शिविर कार्यशाला: दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर के प्रभारी महामंत्री अमरजीत चावला की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि "उदयपुर नव-संकल्प शिविर घोषणानुरूप अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी सचिव एवं प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव सप्तगिरीशंकर उल्का की उपस्थिति में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय नव संकल्प शिविर कार्यशाला का आयोजन 1 और 2 जून 2022 को निर्धारित है. शिविर में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए शिविर स्थल पर ही आवास और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है. शिविर का शुभारंभ 1 जून 2022 को सुबह 10 बजे पंजीयन कार्यक्रम से होगा. पंजीयन से पहले शिविर स्थल पहुंचना अनिवार्य है. पंजीयन स्थल माहेश्वरी भवन, कमल विहार है. ".