रायपुरः छत्तीसगढ़ लघु वेतन चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ ने प्रदर्शन का निर्णय लिया है. पिछले 12 वर्षों से आदिम जाति कल्याण विभाग के संविदा एवं दैनिक वेतन कर्मचारियों के नियमितीकरण, कर्मचारियों को सेवा से पृथक करने के बाद वापस नहीं लेने आदि मुद्दों को लेकर कर्मचारी अब मंत्रालय का घेराव करेंगे.
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि रायपुर बुढ़ा तालाब व आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन रैली निकालने के बाद भी मंत्रालय के अधिकारियों से संवादहीनता बनी हुई है. इसलिए सरकार 'तुहार द्वार' की भांति कर्मचारी संघ मंत्रालय द्वार की नीति अपनाते हुए मंत्रालय का घेराव करेंगे.
सहायक आरक्षकों का दूसरे दिन भी जारी है आंदोलन, बीजेपी ने किया आरक्षकों के मांगों का समर्थन
कानून व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा
मंत्रालय घेराव को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में संगठन के प्रांतीय नेताओं ने कानून-व्यवस्था पर अधिकारियों से चर्चा की. संघ के प्रांतीय अध्यक्ष बिन्देश्वर राम रौतिया और तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ प्रांताध्यक्ष विजय कुमार झा ने बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव के पूर्व सत्ताधारी राजनेताओं ने प्रदेश के सबसे निचले स्तर के अल्प वेतन भोगी आदिम जाति कल्याण विभाग के चथुर्थ वर्ग कर्मचारियों के नियमितीकरण का वादा किया था.
सरकार बने 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है किंतु नियमितीकरण तो दूर, मंत्रालय सचिव स्तर के अधिकारी चर्चा तक नहीं करते. हड़ताल करने पर विभागीय अधिकारी सेवा समाप्ति वेतन काटने की धमकी देते हैं.