रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने कहर ढ़ाना शुरू कर दिया है. पिछले 10 दिनों के भीतर राज्य में कोरोना संक्रमण के 19, 246 नए मरीजों के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इस बीच 19 लोगों ने संक्रमण की वजह से असमय जान गंवा दी.
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से को-मोबिडिटी पेशेंट्स में रिस्क बढ़ गया है और यही वजह है कि अब मौत का आंकड़ा भी धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. ज्यादा रिस्क में वह बुजुर्ग हैं, जिन्हें को-मोबिडिटी है और वह पॉजिटिव हो जाते हैं. ऐसे में रिस्क फैक्टर उनमें दोगुना हो जाता है. राज्य में ऐसे भी कुछ लोग हैं, जिन्होंने अभी तक कोरोना के दोनों डोज तक नहीं लिए हैं.
छत्तीसगढ़ में 10 दिनों में कोरोना के मामले
डेट | संक्रमित मरीज | डेथ |
1 जनवरी | 279 | 1 |
2 जनवरी | 290 | 0 |
3 जनवरी | 698 | 0 |
4 जनवरी | 1059 | 3 |
5 जनवरी | 1615 | 1 |
6 जनवरी | 2400 | 1 |
7 जनवरी | 2828 | 3 |
8 जनवरी | 3455 | 4 |
9 जनवरी | 2502 | 2 |
10 जनवरी | 4120 | 4 |
छत्तीसगढ़ में 10 दिनों के भीतर कोरोना से दम तोड़ने वाले 19 लोगों में 15 लोग ऐसे हैं, जिनको कोमोरबिडिटी के साथ कोरोना हुआ था. 4 ऐसे हैं जिनकी मौत कोरोना से हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि ठंड का मौसम है. इस वजह से रुक-रुक कर बारिश और ठंड में तेजी से बीमारियां हो रही हैं. कोमोरबिडिटी के साथ अगर कोई भी नागरिक कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो खतरा उसके लिए और ज्यादा बढ़ जाता है. अगर ऐसे लोगों की ऑक्सीजन लेवल गिरता है तो वह तत्काल हॉस्पिटल में अपने डॉक्टर से संपर्क करें.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर, सोमवार को मिले 4120 मरीज, 4 की मौत
प्रदेश में हो रही कोरोना मौत की प्रमुख वजहें
• कोमोरबिडिटी के साथ कोरोना साबित हो रहा खतरनाक
• समय पर नहीं पहुच पा रहे हॉस्पिटल
• अभी भी डेल्टा प्लस के वाइरस मौजूद है जो साबित हो रहा खतरनाक
• प्रदेश में 2% ऐसे लोग हैं जिन्होंने नहीं लगाया अभी कोरोना का एक भी डोज
कोरोना के बदलते स्वरूप से चिंता में स्वास्थ्य विभाग
रायपुर सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि रायपुर में तेजी से संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है. बेड की संख्या राजधानी में पर्याप्त है. इस समय यह जान पाना कठिन है कि किस मरीज में कौन से वेरिएंट का प्रकोप है. इसलिए लोगों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है.