रायपुर: शहर के रविशंकर विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष के खाली सीटों के लिए आज से ऑफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन या मेरिट लिस्ट की अनिवार्यता नहीं होगी. इस साल बहुत से कॉलेजों में सीट नहीं भर पाई है. विश्वविद्यालय ने निर्देश जारी करते हुए कॉलेजो को एक दिन की छूट दी है. इस दिन कॉलेज में खाली सीटों के लिए ऑफलाइन एडमिशन ले सकेंगे.
पढ़ें- SPECIAL:परीक्षा का बदला पैटर्न, घर बैठे छात्र देंगे परीक्षा
विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि 15 सितंबर को छात्रों को ऑफलाइन प्रवेश दिया जाएगा जबकि 16 सितंबर को दिए गए प्रवेश का विवरण कॉलेज विश्वविद्यालय को ऑनलाइन देंगे. अधिकारियों ने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए समेत अन्य पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए छात्र संबंधित कॉलेजों से संपर्क कर सकते हैं और सीटें खाली रहने पर कॉलेज उन्हें सीधे प्रवेश दे सकेगा.
कॉलेज विश्वविद्यालय को 16 सितंबर तक प्रवेश की पूरी जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद एडमिशन की स्थिति का पता चल पाएगा. फिलहाल सीटें खाली रहने पर आगे एडमिशन की तारीख बढ़ेगी या नहीं बढ़ेगी अभी इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हुई है.
प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन कम
बीएससी, बीकॉम, बीए समेत अन्य कोर्सो में सरकारी कॉलेज में बड़ी संख्या में प्रवेश हुए हैं. जबकि प्राइवेट कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार इस साल बड़ी संख्या में छात्र नियमित रूप से प्रवेश नहीं ले रहे हैं. कई प्राइवेट कॉलेजों का भी कहना है कि जिस तरह से स्थिति है, ऐसे में कॉलेजों को अपनी सुविधानुसार प्रवेश देने की छूट मिलनी चाहिए, ताकि कॉलेजों की सीट खाली ना रहे.