रायपुर : धान खरीदी के मुद्दे को लेकर बीजेपी बड़ी प्रदर्शन करने जा रही है. राज्य सरकार के खिलाफ इस प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी भी शामिल होंगी. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को उनकी जिम्मेदारी समझा दी गई है. प्रदेशभर में अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन की तैयारी भाजपा लगातार कर रही है.
भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में है. 13 जनवरी को सभी विधानसभा क्षेत्र में और 22 जनवरी को सभी जिलों में प्रदर्शन किया जाएगा. रायपुर के प्रदर्शन में बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी शामिल होंगी. आलाकमान ने अलग-अलग नेताओं को सभी जिलों की जिम्मेदारी दी है. पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह राजनांदगांव, तो नेता प्रतिपक्ष बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के आंदोलन में शामिल होंगे. बीजेपी किसानों से जुड़ा हर मुद्दा उठाएगी. धान खरीदी में परेशानी, अव्यवस्था, बारदानों की कमी, किसानों का रकबा कम होना, किसानों की आत्महत्या के साथ केंद्र सरकार के कृषि बिल का भी मुद्दा इस प्रदर्शन में उठाया जाएगा.
पढ़ें- बीजेपी 13 और 22 जनवरी को किसानों के साथ करेगी आंदोलन: विष्णुदेव साय
बीजेपी लगातार हो रही हमलावर
धान खरीदी को लेकर भाजपा लगातार राज्य सरकार पर हमलावर हो रही है. 13 जनवरी को भाजपा प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी. 22 जनवरी को सभी जिला मुख्यालयों में विरोध होगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि कांग्रेस सरकार दो साल में विफलता के सारे कीर्तिमान हासिल कर चुकी है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा था कि कांग्रेस ने अपना कोई वादा पूरा नहीं किया है. राज्य सरकार ने सिर्फ किसानों को ठगा और छला है. बीजेपी लगातार धान खरीदी के लिए सरकार को सचेत करती आई है. लेकिन सरकार ने धान खरीदी के लिए कोई ठोस नीति नहीं बनाई. एक महीने में सारी व्यवस्था चरमरा गई है. कई किसान पंजीयन तक के लिए भटक रहे हैं.
पढ़ें: रमन दिल्ली में किसान आंदोलन का समर्थन क्यों नहीं करते: CM बघेल
सीएम बघेल ने रमन सिंह पर साधा था निशाना
CM भूपेश बघेल ने कहा था कि प्रदेश में भाजपा किसानों के साथ होने का दावा करते हुए राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की बात करती है. लेकिन जो केंद्र सरकार के खिलाफ कई दिनों से दिल्ली में किसान आंदोलन कर रहे हैं, उनका यह समर्थन क्यों नहीं कर रहे हैं. यहां घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय उन्हें दिल्ली में अपने नेताओं से बात करनी चाहिए. प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को दिल्ली जाने की नसीहत दी थी. उन्होंने कहा था कि पूर्व सीएम रमन सिंह फ्लाइट से दिल्ली जाकर बारदाने की मांग करें. उन्होंने ने कहा कि भूपेश सरकार के कामों से प्रदेश के किसान खुश हैं. विपक्ष के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है इसलिए बीजेपी कुछ भी बयान दे रही है.