ETV Bharat / city

धरसींवा में कलयुगी बेटे की करतूत, शराब के नशे में लूटी मां की इज्जत - मां की अस्मत लूटी

धरसींवा में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की इज्जत लूट(Son raped mother in Dharsiwa ) ली. आरोपी की इस हरकत के बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वहीं समाज में फांसी देने की मांग उठ रही है.

Son raped mother in Dharsiwa
बेटे ने लूटी मां की इज्जत
author img

By

Published : Apr 23, 2022, 6:24 PM IST

धरसींवा : शराब का नशा इंसान को किस हद तक वहशी बना सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण धरसींवा में देखने को मिला.यहां एक ऐसी घटना सामने आई जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. बावजूद इसके ये घिनौनी और शर्मनाक घटना हकीकत में घटी है. इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. और इसकी वजह सिर्फ एक ही है और वो है शराब.

मां की अस्मत लूटी : संतान से माता- पिता को काफी उम्मीदें रहती हैं. लेकिन कभी-कभी संतान की बुरी आदतें उन उम्मीदों पर काले साय की तरह छा जाती है. धरसींवा में शराबी बेटे ने वो कर दिया.जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. शराबी बेटा राजू साहू नशे में धुत होकर घर आया. नशा उसके सिर पर ऐसा सवार था कि उसने रिश्ते भी भुला दिए. इस कलयुगी बेटे ने अपनी हवस बुझाने के लिए अपनी ही मां को शिकार बना (Dharsiwa Rape case) डाला. मां ने जब इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.

पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट : जिस घर में ये घटना हुई उसके मुखिया कि कुछ ही समय पहले मौत हुई है. घर पर कलयुगी बेटे के साथ मां और बहन रहते हैं. घटना के समय बहन घर पर नहीं थी. इस घटना के बाद हिम्मत जुटाकर अपने ही बेटे के खिलाफ मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में महिलाएं असुरक्षित, हर दिन हो रहे 12 बलात्कार-गैंगरेप

फांसी की मांग उठी : घटना की जानकारी जिसे भी लगी वो चौंक गया. क्योंकि किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी. अब एक सुर में आरोपी बेटे के खिलाफ फांसी की मांग उठ (Demand to hang Dharsiwa rapist son) रही है. लोगों का कहना है जो व्यक्ति अपनी ही मां की इज्जत लूट सकता है उसके लिए दूसरे की बहू-बेटी क्या मायने रखती होगी.

धरसींवा : शराब का नशा इंसान को किस हद तक वहशी बना सकता है. इसका जीता जागता उदाहरण धरसींवा में देखने को मिला.यहां एक ऐसी घटना सामने आई जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. बावजूद इसके ये घिनौनी और शर्मनाक घटना हकीकत में घटी है. इस घटना ने मां-बेटे के रिश्ते को कलंकित कर दिया है. और इसकी वजह सिर्फ एक ही है और वो है शराब.

मां की अस्मत लूटी : संतान से माता- पिता को काफी उम्मीदें रहती हैं. लेकिन कभी-कभी संतान की बुरी आदतें उन उम्मीदों पर काले साय की तरह छा जाती है. धरसींवा में शराबी बेटे ने वो कर दिया.जिसकी कल्पना शायद ही किसी ने की होगी. शराबी बेटा राजू साहू नशे में धुत होकर घर आया. नशा उसके सिर पर ऐसा सवार था कि उसने रिश्ते भी भुला दिए. इस कलयुगी बेटे ने अपनी हवस बुझाने के लिए अपनी ही मां को शिकार बना (Dharsiwa Rape case) डाला. मां ने जब इस घटना का विरोध किया तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की.

पुलिस में दर्ज हुई रिपोर्ट : जिस घर में ये घटना हुई उसके मुखिया कि कुछ ही समय पहले मौत हुई है. घर पर कलयुगी बेटे के साथ मां और बहन रहते हैं. घटना के समय बहन घर पर नहीं थी. इस घटना के बाद हिम्मत जुटाकर अपने ही बेटे के खिलाफ मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में महिलाएं असुरक्षित, हर दिन हो रहे 12 बलात्कार-गैंगरेप

फांसी की मांग उठी : घटना की जानकारी जिसे भी लगी वो चौंक गया. क्योंकि किसी ने ऐसी उम्मीद नहीं की थी. अब एक सुर में आरोपी बेटे के खिलाफ फांसी की मांग उठ (Demand to hang Dharsiwa rapist son) रही है. लोगों का कहना है जो व्यक्ति अपनी ही मां की इज्जत लूट सकता है उसके लिए दूसरे की बहू-बेटी क्या मायने रखती होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.