रायपुर: बिग बॉस-13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को हार्ट अटैक से निधन हो गया. वे 40 साल के थे. सिद्धार्थ का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अंतिम दर्शन के लिए मुंबई के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा जाएगा. अंतिम संस्कार ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा.
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत पर शहनाज गिल का छलका दर्द, बोलीं- मेरे हाथों में उसने दम तोड़ा, कैसे जिऊंगी
टीवी की दुनिया के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर का बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम हुआ और आज सुबह 11 बजे एक्टर के परिवार को उनका शव सौंपा दिया जाएगा. सिद्धार्थ का पोस्टमार्टम बृहस्पतिवार को दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ था. तीन डाक्टर ने एक्टर का पोस्टमार्टम किया और इस दौरान दो वार्डबॉय, एक वीडियोग्राफी टीम और दो विटनेस मौजूद थे. इधर, एक्टर के अचानक हुए निधन से परिवार से लेकर बॉलीवुड और टीवी जगत समेत उनके फैंस सदमे में हैं.