ETV Bharat / city

बलौदाबाजार में एसडीएम ने जारी किया कलेक्टर को नोटिस, मामला मीडिया में आने के बाद हड़कंप

बलौदाबाजार एसडीएम ने अपने ही सीनियर अधिकारी यानी कलेक्टर को नोटिस जारी कर दिया. बाद में जब मामला मीडिया में आया तो उन्होंने लिखित रुप से माफी (Balodabazar SDM apologized in writing) मांगी.

SDM issued notice to collector in Balodabazar
बलौदाबाजार में एसडीएम ने जारी किया कलेक्टर को नोटिस
author img

By

Published : Apr 1, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Apr 1, 2022, 11:22 PM IST

बलौदाबाजार: भाटापारा अनुभागीय अधिकारी ने बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर डोमन सिंह को ही नोटिस जारी किया है. लेटर क्रमांक 149 के साथ दिनांक 30 मार्च 2022 को यह लेटर जारी हुआ है. जिसमें वन पट्टा अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी ली गई है. साथ में लेटर में उल्लेख किया गया है कि अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक है . इस लेटर में बकायदा अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. जैसे ही ये खत मीडिया में वायरल हुआ, वैसे ही कलेक्ट्रेट में भी हड़कंप मच गया. क्योंकि इस मामले में जूनियर ने अपने ही सीनियर से जवाब मांगा था. वहीं जब मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन में एसडीएम को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत माफीनामा जारी भी कर दिया .

बलौदाबाजार में एसडीएम ने जारी किया कलेक्टर को नोटिस

ये भी पढ़ें- हटाए गए एसपी आईके एलेसेला, SSP दीपक कुमार झा ने संभाली बलौदाबाजार की कमान

वर्कलोड अधिक होने का दिया हवाला : जब इस मामले में मौजूदा एसडीएम से जानकारी ली गई तो उन्होंने अजीब ही कारण बता दिया. एसडीएम साहिबा की माने तो वर्क लोड अधिक होने के कारण त्रुटिवश कागज में साइन हो गए. यानी यदि वर्क लोड के कारण एक कागज में साइन हो सकता है तो फिर ना जाने ऐसे कई कागजों में एसडीएम साहिबा ने कलम चला दी होगी.वहीं इस बारे में कलेक्टर डोमन सिंह का कहना है कि वन अधिकार पट्टा निरंक है कहकर जानकारी दी गई है. ऊपर में कारण बताओ नोटिस लिखा है. जो नोटिस का प्रारूप नहीं है और गलती हुई है यह दिख भी रहा है.

वहीं कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस गलती का कारण पूछा जाएगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को इस तरह के मामलों में साइन करने से पहले ध्यान देने की बात कही है. वहीं कलेक्टर ने बिना पूछे स्पष्टीकरण देने की भी बात कही है.

बलौदाबाजार: भाटापारा अनुभागीय अधिकारी ने बलौदा बाजार जिले के कलेक्टर डोमन सिंह को ही नोटिस जारी किया है. लेटर क्रमांक 149 के साथ दिनांक 30 मार्च 2022 को यह लेटर जारी हुआ है. जिसमें वन पट्टा अधिकार पट्टा वितरण के संबंध में जानकारी ली गई है. साथ में लेटर में उल्लेख किया गया है कि अनुविभाग में वन पट्टा अधिकार वितरण की जानकारी निरंक है . इस लेटर में बकायदा अनुविभागीय अधिकारी के हस्ताक्षर भी किए गए हैं. जैसे ही ये खत मीडिया में वायरल हुआ, वैसे ही कलेक्ट्रेट में भी हड़कंप मच गया. क्योंकि इस मामले में जूनियर ने अपने ही सीनियर से जवाब मांगा था. वहीं जब मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन में एसडीएम को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत माफीनामा जारी भी कर दिया .

बलौदाबाजार में एसडीएम ने जारी किया कलेक्टर को नोटिस

ये भी पढ़ें- हटाए गए एसपी आईके एलेसेला, SSP दीपक कुमार झा ने संभाली बलौदाबाजार की कमान

वर्कलोड अधिक होने का दिया हवाला : जब इस मामले में मौजूदा एसडीएम से जानकारी ली गई तो उन्होंने अजीब ही कारण बता दिया. एसडीएम साहिबा की माने तो वर्क लोड अधिक होने के कारण त्रुटिवश कागज में साइन हो गए. यानी यदि वर्क लोड के कारण एक कागज में साइन हो सकता है तो फिर ना जाने ऐसे कई कागजों में एसडीएम साहिबा ने कलम चला दी होगी.वहीं इस बारे में कलेक्टर डोमन सिंह का कहना है कि वन अधिकार पट्टा निरंक है कहकर जानकारी दी गई है. ऊपर में कारण बताओ नोटिस लिखा है. जो नोटिस का प्रारूप नहीं है और गलती हुई है यह दिख भी रहा है.

वहीं कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि इस गलती का कारण पूछा जाएगा. कलेक्टर ने अधिकारियों को इस तरह के मामलों में साइन करने से पहले ध्यान देने की बात कही है. वहीं कलेक्टर ने बिना पूछे स्पष्टीकरण देने की भी बात कही है.

Last Updated : Apr 1, 2022, 11:22 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.