ETV Bharat / city

सोशल मीडिया में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल - रायपुर सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल

Ruckus in Raipur: सोमवार रात रायपुर सिविल लाइन थाना छावनी में तब्दील हो गया. धर्मविशेष के खिलाफ सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर सैकड़ों लोग थाने पहुंच गए और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.

Comment against religion in Raipur Purani Basti
धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल
author img

By

Published : Jun 7, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Jun 7, 2022, 12:34 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात जमकर बवाल मच गया. ये बवाल एक व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ है. पुरानी बस्ती निवासी नीरज सैनी के फेसबुक से एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट हुआ है. इसके बाद बड़ी तादात में धर्म विशेष के लोग पुरानीबस्ती थाने पहुंच गए, जहां नीरज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की जाने लगी. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा. हालात ऐसे थे की दर्जन भर से अधिक थानेदारों की तैनाती करनी पड़ी.

धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल
रायपुर पुरानी बस्ती में धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी: पुरानीबस्ती में हंगामा करने के बाद प्रदर्शनकारी सिविल लाइन थाने की ओर कूच कर गए. यहां घंटों तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा. पुलिस के आलाधिकारियों के पसीने छूट गए, लेकिन प्रदर्शनकरी हंगामा करते रहे. इसी तरह पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया उसके बाद लोगों को समझाइश दी गई, तब जाकर कहीं भीड़ कम हुई.

धमतरी में बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग ?



हिरासत में आरोपी: इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "एक व्यक्ति ने एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के संबंध में पुरानी बस्ती और सिविल लाइन थाने में कुछ लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर आए थे. जिन्हें बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात जमकर बवाल मच गया. ये बवाल एक व्यक्ति के सोशल मीडिया पोस्ट से हुआ है. पुरानी बस्ती निवासी नीरज सैनी के फेसबुक से एक धर्म विशेष के खिलाफ आपत्ति जनक पोस्ट हुआ है. इसके बाद बड़ी तादात में धर्म विशेष के लोग पुरानीबस्ती थाने पहुंच गए, जहां नीरज के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. आरोपी की गिरफ्तारी की भी मांग की जाने लगी. प्रदर्शनकारियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त बल मंगाना पड़ा. हालात ऐसे थे की दर्जन भर से अधिक थानेदारों की तैनाती करनी पड़ी.

धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद रायपुर में बवाल
रायपुर पुरानी बस्ती में धर्म विशेष के खिलाफ टिप्पणी: पुरानीबस्ती में हंगामा करने के बाद प्रदर्शनकारी सिविल लाइन थाने की ओर कूच कर गए. यहां घंटों तक थाने के बाहर हंगामा चलता रहा. पुलिस के आलाधिकारियों के पसीने छूट गए, लेकिन प्रदर्शनकरी हंगामा करते रहे. इसी तरह पुलिस ने जब आरोपी को गिरफ्तार किया उसके बाद लोगों को समझाइश दी गई, तब जाकर कहीं भीड़ कम हुई.

धमतरी में बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा के खिलाफ सड़कों पर क्यों उतरे लोग ?



हिरासत में आरोपी: इस मामले को लेकर रायपुर सिटी एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि "एक व्यक्ति ने एक समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट किया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. इस घटना के संबंध में पुरानी बस्ती और सिविल लाइन थाने में कुछ लोग गिरफ्तारी की मांग को लेकर आए थे. जिन्हें बताया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Jun 7, 2022, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.