रायपुर : छत्तीसगढ़ में सरकार दौरे पर है. एक तरफ सीएम भूपेश (Chief Minister Bhupesh Baghel) अपने दौरे में ताबड़तोड़ फैसले ऑन द स्पॉट ले रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री और उद्योग मंत्री बस्तर के दौरे पर है.लेकिन इन दौरों को लेकर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे को लेकर अपनी बात कही है. रमन सिंह की माने तो ''सरकार में स्वास्थ्य मंत्री की पूछ परख नहीं हो रही. लिहाजा वो प्राइवेट हेलिकॉप्टर से दौरा कर रहे हैं.इस दौरे में जिले के एसपी और कलेक्टर भी उनसे दूरी बना रहे हैं.''
एक का मुंह दक्षिण, दूसरे का मुंह उत्तर : पूर्व सीएम रमन सिंह (Raman Singh) ने कहा कि मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच संवाद बंद हो चुका है.पहली बार मैं ऐसा देख रहा हूं कि एक तरफ जहां मुख्यमंत्री के काफिले में एसपी और कलेक्टर आगे पीछे हैं. वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री के दौरे में अधिकारियों को प्रतिबंधित किया(Officer missing in Singhdeo tour) गया है. मंत्रियों के कार्य और कार्य पद्धति पर तरस आता है. प्रशासन का प्रोटोकॉल होता है कि कोई कैबिनेट मंत्री किसी दौरे पर रहता है तो वहां के एसपी कलेक्टर और वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी रहती है. उनको मंत्री के साथ रहना होता है.
एक आदमी चला रहा छत्तीसगढ़ : रमन सिंह ने कहा कि ''सरकार कितनी विभाजित है इससे बड़ा उदाहरण और क्या हो सकता कि सरकार के मंत्री की वखत नहीं रह गई है.अकेला एक आदमी छत्तीसगढ़ को चला रहा (Raman Singh taunt on CM Bhupesh visit) है. बाकि किसी मंत्री की ऐसी स्थिति नहीं है कि कोई अधिकारी कर्मचारी आकर दौरे के दौरान उसके साथ बैठे. मंत्री कवासी लखमा के जगदलपुर दौरे को लेकर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि ऐसा चल रहा है कि एक मंत्री के पीछे दूसरा मंत्री आगे पीछे घूम रहे हैं. एक मंत्री के पीछे दूसरा मंत्री यह देखने के लिए कि कितने लोग उस मंत्री से संपर्क करते हैं,कौन उनसे मिलता है,कौन अधिकारी उनसे बात करता है. लिस्ट बनाने का काम लखमा कर रहे हैं.''
कांग्रेस के दौरे का मतलब नहीं : ''कांग्रेस की यात्रा से हमें क्या प्रॉब्लम होगा बल्कि हम तो चाह रहे कि आप हमारे यात्रा को अध्ययन कर ले. जिस जगह पर हमने पहले यात्रा की है वहां के अधिकारी अभी भी वहां पर मौजूद है. जब भाजपा यात्रा करती थी तो लाखों समस्याओं का निराकरण हो जाता था.आज मनरेगा का पेमेंट पेंडिंग है , आवास नहीं बन रहे. जब योजनाओं का निराकरण जन शिविर में होता है. तभी यात्रा का मतलब है. कांग्रेस की इस यात्रा का हम स्वागत करते हैं. वह लोगों से मिले, लेकिन जो रीयल में हितग्राही है .उसको पीछे ना रखें. उन को सामने लाकर उनकी जो मूल समस्या है उसका निराकरण करें.''
आने वाले दिनों में कांग्रेस होगी साफ : ''विधायकों का परफॉर्मेंस नहीं बल्कि सरकार का परफॉर्मेंस गड़बड़ है . मुख्यमंत्री को लगता है कि में 90 विधानसभा जाकर सरकार की छवि को दुरुस्त करूंगा. मुख्यमंत्री इस दिशा में प्रयास हो रहा है लेकिन आने वाले दिनों में पूरी सफाई होने वाली है. जब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री उत्तर दक्षिण में रहेगा तो आप समझ ले कि 36 का आंकड़ा कितना सार्थक हो रहा है. एक प्रश्न का जवाब आज तक छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिल पाया है. बंद कमरे में ढाई ढाई साल का जो फार्मूला था उसका निराकरण क्यों नहीं हुआ, क्या वह सारे रास्ते बंद हो गए हैं. यह प्रश्न आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा प्रश्न है और छत्तीसगढ़ की जनता इस प्रश्न के उत्तर का इंतजार कर रही है.''
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार ने लगाया अघोषित आपातकाल : रमन सिंह
छत्तीसगढ़ का डेवलेपमेंट ना रुके : ''मुख्यमंत्री गिल्ली डंडा खेले , बासी खाएं उससे किसी को कोई फर्क नहीं है. लेकिन छत्तीसगढ़ के डेवलपमेंट के काम नहीं रुकना चाहिए. यह युवा छत्तीसगढ़ है , उम्मीदों से भरा छत्तीसगढ़ है , यहां के लोग चाहते हैं कि डेवलपमेंट का काम हो. छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ की परंपरा , छत्तीसगढ़ के खेल को विकास करें लेकिन सिर्फ इतना ही करना पर्याप्त नहीं है , छत्तीसगढ़ में डेवलपमेंट हो छत्तीसगढ़ आगे बढ़े यह जरूरी है.''