रायपुर\ हैदराबाद: छत्तीसगढ़ की राजनीति में इस समय खैरागढ़ छाया हुआ है. वजह है खैरागढ़ उपचुनाव. (Khairagarh by election 2022) जहां 12 अप्रैल को चुनाव होने हैं. लिहाजा प्रदेश की कांग्रेस सरकार के साथ ही विपक्षी बीजेपी पार्टी भी इन दिनों खैरागढ़ में ही डेरा डाले हुए हैं. गुरुवार को जहां छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया तो पूर्व सीएम रमन सिंह भी शहर भ्रमण पर थे. इस दौरान उन्होंने खैरागढ़ का पान खाया और ट्वीट के जरिए उसके मिठास का भी जिक्र किया .
पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट में लिखा कि' कहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का! मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी. खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है'.
-
कहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी।
खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है। pic.twitter.com/Ufgqi2F7Oi
">कहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 30, 2022
मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी।
खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है। pic.twitter.com/Ufgqi2F7Oiकहना ही क्या है- खैरागढ़ के स्वादिष्ट पान का!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 30, 2022
मिठास ऐसी है कि ताउम्र याद रहेगी।
खैरागढ़ के सिर्फ पान में मिठास नहीं है, खैरागढ़वासियों के व्यक्तित्व में भी ऐसी ही मिठास है। pic.twitter.com/Ufgqi2F7Oi
Khairagarh by election 2022: खैरागढ़ के लिए भूपेश बघेल के वादों पर रमन ने कसा तंज
खैरागढ़ के पान की दुकान में रमन सिंह: खैरागढ़ में शहर भ्रमण के दौरान पूर्व सीएम रमन सिंह अपने काफिले के साथ बाजार में रुके और एक पान की दुकान में पहुंचे. कार से उतरते ही उन्होंने पान दुकान वाले को जल्दी एक पान खिलाने को कहा. इस दौरान वहां पूर्व मंत्री बृज मोहन अग्रवाल भी मौजूद थे. पूर्व सीएम को अपनी दुकान में देख पान दुकान संचालक भी काफी खुश हुआ. रमन सिंह ने उससे हालचाल लिया. इस पर दुकान वाले ने कहा कि 'आप बहुत दिनों बाद दिखे'.