ETV Bharat / city

Paddy Purchase 2021 in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी में राजनांदगांव अव्वल, राज्य में आंकड़ा 31.14 लाख मीट्रिक टन के पार - कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष (Kharif Marketing Year in Chhattisgarh) 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू धान खरीदी के तहत अभी तक 8 लाख 59 हजार 063 किसानों से 31 लाख 14 हजार 113 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Paddy purchase on support price) की गई है.

Paddy Purchase 2021 in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में धान खरीदी
author img

By

Published : Dec 17, 2021, 10:35 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू धान खरीदी के तहत अभी तक 8 लाख 59 हजार 063 किसानों से 31 लाख 14 हजार 113 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Paddy purchase on support price) की गई है. राज्य के 2482 केन्द्रों पर धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए 105 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य के अनुसार प्रदेश में अब तक 29.66 प्रतिशत धान की खरीदी की जा चुकी है.

Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा

कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव (Paddy lifting for custom milling) में तेजी है. अब तक 9 लाख 74 हजार 829 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है. खरीदी केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 6,11,965 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है. धान खरीदी के 17 वें दिन राजनांदगांव प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर रहा. राजनांदगांव में 3,00,781 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है.

बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज राज्य में दूसरे स्थान पर रहा. बेमेतरा जिला में 2,34,314 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. बलौदाबाजार में 2,27,404 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई है. धान खरीदी के मामले में अब तक 06 जिले क्रमशः राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद और बालोद ने दो लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी जा चुकी है.

इन जिलों के धान खरीदी पर एक नजर

जिला

बस्तर

बीजापुर

धान खरीदी मीट्रिक टन में
42,833
11,824
दंतेवाड़ा1992
कांकेर 99,941
कोण्डागांव 51,463
नारायणपुर 6,472
सुकमा7,398
बिलासपुर 1,62,858
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही20,328

रायपुरः छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 के लिए एक दिसम्बर से शुरू धान खरीदी के तहत अभी तक 8 लाख 59 हजार 063 किसानों से 31 लाख 14 हजार 113 मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है. समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी (Paddy purchase on support price) की गई है. राज्य के 2482 केन्द्रों पर धान खरीदी की जा रही है. राज्य सरकार ने धान खरीदी के लिए 105 लाख मीट्रिक टन लक्ष्य दिया है. इस लक्ष्य के अनुसार प्रदेश में अब तक 29.66 प्रतिशत धान की खरीदी की जा चुकी है.

Balod Paddy Purchase 2021: बालोद में 31 फीसदी हुई धान खरीदी, उठाव का व्यवस्था धीमा

कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर इस वर्ष धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का उठाव (Paddy lifting for custom milling) में तेजी है. अब तक 9 लाख 74 हजार 829 मीट्रिक टन का डीओ जारी कर दिया गया है. खरीदी केन्द्रों से मिलर्स द्वारा 6,11,965 मीट्रिक धान का उठाव कर लिया गया है. धान खरीदी के 17 वें दिन राजनांदगांव प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के मामले में पहले स्थान पर रहा. राजनांदगांव में 3,00,781 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हो चुकी है.

बेमेतरा जिला धान खरीदी के मामले में आज राज्य में दूसरे स्थान पर रहा. बेमेतरा जिला में 2,34,314 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है. अब तक की धान खरीदी में बलौदाबाजार जिला राज्य में तीसरे स्थान पर है. बलौदाबाजार में 2,27,404 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी हुई है. धान खरीदी के मामले में अब तक 06 जिले क्रमशः राजनांदगांव, बेमेतरा, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, महासमुंद और बालोद ने दो लाख मीट्रिक टन से अधिक धान खरीदी जा चुकी है.

इन जिलों के धान खरीदी पर एक नजर

जिला

बस्तर

बीजापुर

धान खरीदी मीट्रिक टन में
42,833
11,824
दंतेवाड़ा1992
कांकेर 99,941
कोण्डागांव 51,463
नारायणपुर 6,472
सुकमा7,398
बिलासपुर 1,62,858
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही20,328
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.