रायपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलमंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर रेलमंडल यात्रियों को उनके कहने पर आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है.
सूरजपुर: पंचायत कर्मचारी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में एक्टिव केस शून्य
रविवार को बांद्रा टर्मिनल हावड़ा श्रमिक स्पेशल में यात्रा कर रहे यात्री उमेश ने अपने 6 महीने के बच्चे के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने का रेलवे से आग्रह किया था. इसकी सूचना मिलते ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री के बच्चे के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्म पानी उपलब्ध कराया. इसके बाद यात्री ने रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया.
जांच के किए गए हैं इंतजाम
12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जा रहा है. जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी यात्रियों को और उनके सामानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. रायपुर रेलवे सभी आने वाले यात्रियों के नाम और पते लिखकर उन्हें बसों के जरिए सभी जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज रहा है. इस दौरान रेलवे स्टाफ सावधानी के साथ सभी यात्रियों की जांच कर रहे हैं.