ETV Bharat / city

रायपुर रेलमंडल रख रहा यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल - छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल

रायपुर रेलमंडल यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने हुए उन्हें आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है. रायपुर में श्रमिक स्पेशल से यात्रा करने वाले यात्रियों को उनकी आवश्यकता के अनुसार रेलवे सामग्री मुहैया करा रहा है. इसके लिए यात्री रेलवे को धन्यवाद भी कह रहे हैं.

Raipur Railway Division taking care of the facilities of the passengers
यात्री को दिया गर्म पानी
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 1:55 PM IST

रायपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलमंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर रेलमंडल यात्रियों को उनके कहने पर आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है.

Raipur Railway Division taking care of the facilities of the passengers
रायपुर रेलवे स्टेशन

सूरजपुर: पंचायत कर्मचारी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में एक्टिव केस शून्य

रविवार को बांद्रा टर्मिनल हावड़ा श्रमिक स्पेशल में यात्रा कर रहे यात्री उमेश ने अपने 6 महीने के बच्चे के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने का रेलवे से आग्रह किया था. इसकी सूचना मिलते ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री के बच्चे के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्म पानी उपलब्ध कराया. इसके बाद यात्री ने रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया.

जांच के किए गए हैं इंतजाम

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जा रहा है. जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी यात्रियों को और उनके सामानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. रायपुर रेलवे सभी आने वाले यात्रियों के नाम और पते लिखकर उन्हें बसों के जरिए सभी जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज रहा है. इस दौरान रेलवे स्टाफ सावधानी के साथ सभी यात्रियों की जांच कर रहे हैं.

रायपुर: दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलमंडल में यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर रेलमंडल यात्रियों को उनके कहने पर आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है.

Raipur Railway Division taking care of the facilities of the passengers
रायपुर रेलवे स्टेशन

सूरजपुर: पंचायत कर्मचारी की जांच रिपोर्ट आई निगेटिव, जिले में एक्टिव केस शून्य

रविवार को बांद्रा टर्मिनल हावड़ा श्रमिक स्पेशल में यात्रा कर रहे यात्री उमेश ने अपने 6 महीने के बच्चे के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराने का रेलवे से आग्रह किया था. इसकी सूचना मिलते ही रायपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री के बच्चे के लिए टिकट चेकिंग स्टाफ ने गर्म पानी उपलब्ध कराया. इसके बाद यात्री ने रेलवे प्रशासन का धन्यवाद किया.

जांच के किए गए हैं इंतजाम

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जा रहा है. जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जा रहे हैं. इसके साथ ही सभी यात्रियों को और उनके सामानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. रायपुर रेलवे सभी आने वाले यात्रियों के नाम और पते लिखकर उन्हें बसों के जरिए सभी जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज रहा है. इस दौरान रेलवे स्टाफ सावधानी के साथ सभी यात्रियों की जांच कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.