ETV Bharat / city

रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट का आरोप, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल ! - ip club

नया रायपुर के आईपी क्लब में देर रात एक पार्टी में गुंडागर्दी (hooliganism) का वीडियो वायरल हुआ है. इस पार्टी में रायपुर महापौर (Mayor) एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट (Beating) और गुंडागर्दी का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इससे पहले बीते दिनों आईपी क्लब पर आबकारी विभाग ने दबिश दी थी. 7 दिनों के लिए क्लब का लाइसेंस रद्द किया गया था.

assault charge
मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Nov 23, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Nov 23, 2021, 10:41 PM IST

रायपुर: नया रायपुर के आईपी क्लब में देर रात एक पार्टी में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है. इस पार्टी में रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

मारपीट का आरोप

इससे पहले बीते दिनों आईपी क्लब (ip club) पर आबकारी विभाग (Excise Department) ने दबिश दी थी. 7 दिनों के लिए क्लब का लाइसेंस रद्द किया गया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली नाईट पार्टी में नशा और नशे के बाद बवाल करना अब आम बात हो गई है. आए दिन बार, क्लब और लाउंज से वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर क्लब में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तैर रहा है.

खास बात यह है कि वीडियो में महापौर एजाज ढेबर का भतीजा भी नजर आ रहा है. जिसकी वजह से शहर भर में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. नशे में धुत्त दिखाई दे रहा महापौर का भतीजा शोएब, गाली-गलौज के साथ ही मारपीट भी कर रहा है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है.

मुंगेली में तेज हुई नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर की बर्खास्तगी की मांग ?

दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब का है. सीसीटीवी में कैद वीडियो की तारीख 7 नवंबर की रात 1 बजे का है. जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. इसमें शोएब क्लब में रखे किसी समान को उठाकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ युवतियां भी नजर आ रहीं हैं, जो बीच बचाव कर रही हैं और उनके साथ भी बदसलूकी हो रही है. बताया जा रहा है कि शोएब का किसी बात को लेकर बिलासपुर से आए कुछ युवकों के साथ हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं.

शोएब का वीडियो पहले भी हो चुका वायरल
रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है. इससे पहले भी शोएब का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बत्तमीजी करने के साथ ही अपनी राजनीतिक पहुंच का भी धौंस दिखाया था. तेजी से जब यह वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद शोएब को चालान पटानी पड़ी.

रायपुर: नया रायपुर के आईपी क्लब में देर रात एक पार्टी में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है. इस पार्टी में रायपुर महापौर एजाज ढेबर के भतीजे पर मारपीट और गुंडागर्दी का आरोप लगा है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

मारपीट का आरोप

इससे पहले बीते दिनों आईपी क्लब (ip club) पर आबकारी विभाग (Excise Department) ने दबिश दी थी. 7 दिनों के लिए क्लब का लाइसेंस रद्द किया गया था. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होने वाली नाईट पार्टी में नशा और नशे के बाद बवाल करना अब आम बात हो गई है. आए दिन बार, क्लब और लाउंज से वीडियो वायरल होते रहते हैं. एक बार फिर क्लब में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर तैर रहा है.

खास बात यह है कि वीडियो में महापौर एजाज ढेबर का भतीजा भी नजर आ रहा है. जिसकी वजह से शहर भर में यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. नशे में धुत्त दिखाई दे रहा महापौर का भतीजा शोएब, गाली-गलौज के साथ ही मारपीट भी कर रहा है. फिलहाल इस मामले में अब तक किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई है.

मुंगेली में तेज हुई नगर पालिका अध्यक्ष संतुलाल सोनकर की बर्खास्तगी की मांग ?

दोनों पक्षों के बीच हो रही मारपीट
जानकारी के मुताबिक वायरल वीडियो नवा रायपुर स्थित आईपी क्लब का है. सीसीटीवी में कैद वीडियो की तारीख 7 नवंबर की रात 1 बजे का है. जिसमें दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है. इसमें शोएब क्लब में रखे किसी समान को उठाकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है. वहीं कुछ युवतियां भी नजर आ रहीं हैं, जो बीच बचाव कर रही हैं और उनके साथ भी बदसलूकी हो रही है. बताया जा रहा है कि शोएब का किसी बात को लेकर बिलासपुर से आए कुछ युवकों के साथ हो गया. उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लात घूंसे चले हैं.

शोएब का वीडियो पहले भी हो चुका वायरल
रायपुर नगर निगम के मेयर एजाज ढेबर के भतीजे शोएब का यह कोई पहला वायरल वीडियो नहीं है. इससे पहले भी शोएब का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें वह ट्रैफिक पुलिस कर्मियों से बत्तमीजी करने के साथ ही अपनी राजनीतिक पहुंच का भी धौंस दिखाया था. तेजी से जब यह वीडियो वायरल हुआ. उसके बाद शोएब को चालान पटानी पड़ी.

Last Updated : Nov 23, 2021, 10:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.