ETV Bharat / city

रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा, गर्लफ्रेंड के पैसों के लिए की वारदात - raipur accu team

raipur hammer hit robbery case एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को हथौड़ा मारकर लूट करने वाला आरोपी गिरफ्तार हो चुका है.

रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा
रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 4:38 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक (SBI Customer Service Center Fafadih ) को हथौड़ी से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (raipur hammer hit robbery case accused arrested ) है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने पैसों के ट्रांसफर में गड़बड़ी की वजह से घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बलौदाबाजार का रहने वाला है. वह कुछ माह पहले किसी काम से रायपुर आया था. पैसे खत्म होने पर उसकी गर्लफ्रेंड ने फाफाडीह स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में 3 हजार रुपये डाले थे, लेकिन केंद्र के संचालक ने पैसा नहीं आया कहकर टरका दिया. जिसकी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा

कब हुई थी लूट : राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक याला प्रकाश पर हथौड़ी से वार कर लूट हुई थी. इसकी लिखित शिकायत घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) (raipur accu team ) को जांच के लिए निर्देशित किया. इसके बाद टीम घटना स्थल का जायजा ली. इस बीच टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक से लेकर देंवेंद्र नगर चौक, मौदहापारा से लेकर फाफीडीह चौक तक के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिला. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.

कौन है आरोपी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक यादव मूलतः बलौदाबाजार का रहने वाला है. वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे. स्थिति बेहद ही खराब थी. इसी बीच उसने अपने परिचित से पैसे ट्रांसफर करवाए थे, लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पैसे नहीं आया कहकर टरका रहा था. इसी बात को लेकर वह काफी नाराज था. वारदात से पहले दो दफे रायपुर आया, लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे पाया था. 23 अगस्त को मौका मिलने पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

आशीष यादव, हथौड़ा मार लूट का आरोपी
आशीष यादव, हथौड़ा मार लूट का आरोपी

कैसे पकड़ा गया आरोपी : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बिते दिनों गंज थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर हथौड़ा से वार कर लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस और एसीसीयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट की करीब 38 हजार रुपए बरामद हुई है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए हथौड़ा और ग्लब्स को पुलिस ने जप्त किया है. आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक (SBI Customer Service Center Fafadih ) को हथौड़ी से वार कर लूट की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर लिया (raipur hammer hit robbery case accused arrested ) है. आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने पैसों के ट्रांसफर में गड़बड़ी की वजह से घटना को अंजाम दिया है. आरोपी बलौदाबाजार का रहने वाला है. वह कुछ माह पहले किसी काम से रायपुर आया था. पैसे खत्म होने पर उसकी गर्लफ्रेंड ने फाफाडीह स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र में 3 हजार रुपये डाले थे, लेकिन केंद्र के संचालक ने पैसा नहीं आया कहकर टरका दिया. जिसकी वजह से आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया.

रायपुर हथौड़ा मार लूट कांड का खुलासा

कब हुई थी लूट : राजधानी रायपुर के गंज थाना क्षेत्र में 22 अगस्त की शाम एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक याला प्रकाश पर हथौड़ी से वार कर लूट हुई थी. इसकी लिखित शिकायत घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (एसीसीयू) (raipur accu team ) को जांच के लिए निर्देशित किया. इसके बाद टीम घटना स्थल का जायजा ली. इस बीच टीम ने रायपुर रेलवे स्टेशन से फाफाडीह चौक, फाफाडीह चौक से लेकर देंवेंद्र नगर चौक, मौदहापारा से लेकर फाफीडीह चौक तक के तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे. जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिला. इसके बाद पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब हुई.

कौन है आरोपी : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी अभिषेक यादव मूलतः बलौदाबाजार का रहने वाला है. वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके पास पैसे नहीं थे. स्थिति बेहद ही खराब थी. इसी बीच उसने अपने परिचित से पैसे ट्रांसफर करवाए थे, लेकिन ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक ने पैसे नहीं आया कहकर टरका रहा था. इसी बात को लेकर वह काफी नाराज था. वारदात से पहले दो दफे रायपुर आया, लेकिन वारदात को अंजाम नहीं दे पाया था. 23 अगस्त को मौका मिलने पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

आशीष यादव, हथौड़ा मार लूट का आरोपी
आशीष यादव, हथौड़ा मार लूट का आरोपी

कैसे पकड़ा गया आरोपी : रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल (Raipur SSP Prashant Agarwal) ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि बिते दिनों गंज थाना क्षेत्र में ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक पर हथौड़ा से वार कर लूट की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस और एसीसीयू टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी आशीष यादव को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से लूट की करीब 38 हजार रुपए बरामद हुई है. साथ ही घटना में उपयोग किए गए हथौड़ा और ग्लब्स को पुलिस ने जप्त किया है. आरोपी के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.