रायपुर: देशभर के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही है. इसके लिए प्रशासन ने गाइड लाइन जारी कर दिए हैं. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार की तरफ से जारी गाइडलाइन्स के मुताबिक मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर कोविड गाइडलाइंस का पालन करना अनिवार्य होगा.
गाइडलाइंस के अनुसार धार्मिक स्थल के प्रवेश द्वार पर सैनेटाइजर डिस्पेंसर और थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करना अनिवार्य होगा. दही हांडी के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है. परिसर में कोविड लक्षण वाले लोगों को प्रवेश की अनुमति नही दी जाएगी. फेस कवर या मास्क का उपयोग करने वाले व्यक्तियों को ही मंदिरों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. इसके अलावा कोविड-19 के निवारक उपायों के बारे में जागरूकता के लिए ऑडियो या वीडियो क्लिप चलाया जाना चाहिए. इसके साथ ही एकसाथ भीड़ के मंदिर में जाने पर पाबंदी लगाई गई है. साथ ही प्रसाद आदि के वितरण पर भी रोक रहेगी.
गणेश उत्सव को लेकर नए गाइडलाइन जारी, पंडाल में नहीं लगाए जाएगी 4 फीट से ज्यादा ऊंची मूर्ति
कुछ दिनों के राहत के बाद कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सबसे बुरा हाल केरल और महाराष्ट्र में देखा जा रहा है. जिसे देखते हुए इस्कॉन ग्रुप ने भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर देशभर के इस्कॉन टेंपल भक्तों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया है.