रायपुर: राजधानी में पिछले 10 दिनों से मानसून पर ब्रेक लग गया है. गुरुवार को सुबह से लेकर शाम तक उमस भरी गर्मी महसूस हुई. शुक्रवार की सुबह राजधानी में हल्के बादल के साथ तेज धूप निकली हुई है. जिसकी वजह से सुबह से ही उमस भरी गर्मी महसूस की जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि एक सिस्टम बनने का कारण 5 से 7 सितंबर तक प्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना है. सिस्टम का प्रभाव दक्षिण छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा (Meteorologist HP Chandra ) ने बताया कि शुक्रवार को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग का कहना है कि 5 सितंबर को एक सिस्टम बन रहा है. जिसके कारण प्रदेश में 5 से 7 सितंबर तक अच्छी बारिश होने की भी संभावना बन रही है. व्यापक बारिश का क्षेत्र दक्षिण छत्तीसगढ़ में रहने की संभावना है.
AJA EKADASHI 2021 : अजा एकादशी आज, शनिवार को मनाया जाएगा शनि प्रदोष व्रत
1 जून से 31 अगस्त तक बारिश के आंकड़े
प्रदेश के बालोद जिले में 556.2 मिलीमीटर, बलौदा बाजार जिले में 724.2 मिली मीटर, बलरामपुर जिले में 791.8 मिलीमीटर, बस्तर जिले में 800 मिलीमीटर, बेमेतरा जिले में 881.9 मिलीमीटर, बीजापुर जिले में 898.8 किलोमीटर, बिलासपुर जिले में 878.9 मिलीमीटर, दंतेवाड़ा जिले में 853.6 मिली मीटर, धमतरी जिले में 647.1 मिलीमीटर, दुर्ग जिले में 710.1 मिली मीटर, गरियाबंद जिले में 700 मिलीमीटर, जांजगीर जिले में 835.8 मिलीमीटर, जशपुर जिले में 816.4 मिलीमीटर, कवर्धा जिले में 717.4 मिलीमीटर, कांकेर जिले में 714.3 मिली मीटर, कोंडागांव जिले में 797 मिलीमीटर, कोरबा जिले में 1064.2 मिली मीटर, कोरिया जिले में 841.1 मिलीमीटर, महासमुंद जिले में 608.6 मिलीमीटर, मुंगेली जिले में 731.7 मिलीमीटर, नारायणपुर जिले में 936.1 मिली मीटर, रायगढ़ जिले में 690.5 मिलीमीटर, रायपुर जिले में 596.9 मिलीमीटर, राजनांदगांव जिले में 626.8 मिली मीटर, सुकमा जिले में 1310.7 मिलीमीटर, सूरजपुर जिले में 991.4 मिलीमीटर और सरगुजा जिले में 702.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.