ETV Bharat / city

रायपुर में हर दरवाजे पर होगा QR code, की जाएगी कचरा कलेक्शन की मॉनीटरिंग - कचरा कलेक्शन

राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब सफाई की मानीटरिंग की जाएगी. इसके तहत स्मार्ट सिटी लिमिटेड हर दरवाजे पर QR code लगाएगा. नियमित कचरा उठाने की जानकारी QR code के सहारे अफसरों तक पहुंचेगी. ताकि लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन लिया जा सके.

QR code will be installed from house to house in Raipur
रायपुर में हर दरवाजे पर होगा QR code
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 5:50 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 9:00 PM IST

रायपुरः राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब सफाई की मानीटरिंग में कसावट आएगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड हर दरवाजे पर QR code लगाया जाएगा. नियमित कचरा उठाने की जानकारी QR code के सहारे अफसरों तक पहुंचेगी. निगरानी के लिए निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष होगा. घर से कचरा उठते ही बनाए गए कंट्रोल रूम में सिग्नल ग्रीन दिखाई देने लगेगा.

क्यूआर कोड की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इसके लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा योजना भी बना ली गई है. डिजिटल डोर नंबर योजना के तहत यूनिक नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू करने की तैयारी शुरू की जा रही है. वर्तमान में घरों से कचरा उठाने का काम चल रहा है और इसके लिए कंपनी को ठेका दिया गया है. स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि डिजिटल डोर नंबर योजना के तहत हर घर के बाहर यूनिक नंबर प्लेट लगाया जाएगा. यूनिक नंबर प्लेट पर हर घर का एक यूनिक आईडी रहेगा.

रायपुर में हर दरवाजे पर होगा QR code

नगर निगम में ठनी : मेयर बोले-मुझसे समस्या बताएं पार्षद, किस डर से सामान्य सभा से भाग रहे हैं मेयर : चौबे

यूनिक आईडी के साथ होगा QR code

यूनिक आईडी के साथ क्यूआर कोड भी रहेगा. कचरा उठाने वाली गाड़ी जैसे ही कचरा लेने घर पहुंचेगी, बारकोड को स्कैन करते हुए कचरा गाड़ी आगे बढ़ेगी. इसकी पूरी जानकारी गाड़ी में लगे उपकरण से सीधे निगम के सेंट्रल सर्वर में जाएगी. यदि लापरवाही करते हुए कोई गाड़ी घर को छोड़ते हुए आगे बढ़ जाती है तो उसकी भी जानकारी तुरंत मिल सकेगी. साथ ही बार कोड को स्कैन करने से मकान नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, टैक्स आदि की जानकारी मिल जाएगी.

घरों की हो सकेगी पहचान

इसके साथ ही राजधानी के रहवासियों को किसी का घर ढूंढने में भी मदद मिलेगी. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 15 लाख की आबादी है और 4 लाख घर हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से डिजिटल डोर नंबर योजना शुरू करने में देरी हुई. लेकिन QR code लग जाने के बाद राजधानी में सफाई सिस्टम में तत्परता आएगी.

राजधानी में कचरा कलेक्शन की मौजूदा स्थिति

  • रायपुर में निकलता है 515 मीट्रिक टन कचरा
  • 70 फीसदी से अधिक होता है घरों का कचरा
  • डोर-टू डोर-कचरा उठाने के लिए हैं 258 गाड़ियां

रायपुरः राजधानी रायपुर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब सफाई की मानीटरिंग में कसावट आएगी. स्मार्ट सिटी लिमिटेड हर दरवाजे पर QR code लगाया जाएगा. नियमित कचरा उठाने की जानकारी QR code के सहारे अफसरों तक पहुंचेगी. निगरानी के लिए निगम कार्यालय में नियंत्रण कक्ष होगा. घर से कचरा उठते ही बनाए गए कंट्रोल रूम में सिग्नल ग्रीन दिखाई देने लगेगा.

क्यूआर कोड की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. इसके लिए स्मार्ट सिटी के द्वारा योजना भी बना ली गई है. डिजिटल डोर नंबर योजना के तहत यूनिक नंबर प्लेट लगाने का काम शुरू करने की तैयारी शुरू की जा रही है. वर्तमान में घरों से कचरा उठाने का काम चल रहा है और इसके लिए कंपनी को ठेका दिया गया है. स्मार्ट सिटी के जनसंपर्क अधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया कि डिजिटल डोर नंबर योजना के तहत हर घर के बाहर यूनिक नंबर प्लेट लगाया जाएगा. यूनिक नंबर प्लेट पर हर घर का एक यूनिक आईडी रहेगा.

रायपुर में हर दरवाजे पर होगा QR code

नगर निगम में ठनी : मेयर बोले-मुझसे समस्या बताएं पार्षद, किस डर से सामान्य सभा से भाग रहे हैं मेयर : चौबे

यूनिक आईडी के साथ होगा QR code

यूनिक आईडी के साथ क्यूआर कोड भी रहेगा. कचरा उठाने वाली गाड़ी जैसे ही कचरा लेने घर पहुंचेगी, बारकोड को स्कैन करते हुए कचरा गाड़ी आगे बढ़ेगी. इसकी पूरी जानकारी गाड़ी में लगे उपकरण से सीधे निगम के सेंट्रल सर्वर में जाएगी. यदि लापरवाही करते हुए कोई गाड़ी घर को छोड़ते हुए आगे बढ़ जाती है तो उसकी भी जानकारी तुरंत मिल सकेगी. साथ ही बार कोड को स्कैन करने से मकान नंबर, मालिक का नाम, मोबाइल नंबर, टैक्स आदि की जानकारी मिल जाएगी.

घरों की हो सकेगी पहचान

इसके साथ ही राजधानी के रहवासियों को किसी का घर ढूंढने में भी मदद मिलेगी. रायपुर नगर निगम क्षेत्र में लगभग 15 लाख की आबादी है और 4 लाख घर हैं. बताया जा रहा है कि कोरोना की वजह से डिजिटल डोर नंबर योजना शुरू करने में देरी हुई. लेकिन QR code लग जाने के बाद राजधानी में सफाई सिस्टम में तत्परता आएगी.

राजधानी में कचरा कलेक्शन की मौजूदा स्थिति

  • रायपुर में निकलता है 515 मीट्रिक टन कचरा
  • 70 फीसदी से अधिक होता है घरों का कचरा
  • डोर-टू डोर-कचरा उठाने के लिए हैं 258 गाड़ियां
Last Updated : Oct 26, 2021, 9:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.