रायपुर: राजधानी में गुरुवार को राष्ट्रीय संघर्ष समिति (ईपीएस 95 पेंशनर्स) अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने के बाद राष्ट्रीय संघर्ष समिति ने राजेंद्र नगर स्थित एनएमडीसी के सभा कक्ष में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. EPS 95 Pensioners के तहत सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारी इस आंदोलन में शामिल हुए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पेंशनर्स की मांगों पर सरकार गंभीरता से विचार नहीं करती है तो 1 अगस्त से दिल्ली में अनशन किया जाएगा और 7 अगस्त से आमरण अनशन करने के साथ ही 8 अगस्त को दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन होगा. (protest of EPS 95 pensioners in Raipur )
उच्चतम पेंशन की मांग: राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक राऊत (National President of Rashtriya Sangharsh Samiti Commander Ashok Raut ) ने बताया "भारत के सरकारी और प्राइवेट उद्योग क्षेत्र में काम करने वालों की संख्या 19 करोड़ 33 लाख है. हर महीने अंशदान करने वाले कर्मचारियों की संख्या पूरे भारत में लगभग 6 करोड़ है. सेवानिवृत्त लोगों की संख्या लगभग 70 लाख है. पूरे भारत में अंशदान करने वाले लोगों को औसत 1171 रुपये पेंशन मिल रहा है. जो अंशदान नहीं कर रहे हैं उन्हें भी पेंशन दिया जा रहा है. जैसे सांसद और विधायक वर्ग शामिल है जो वर्ग अंशदान कर रहा है उन्हें उच्चतम पेंशन नहीं मिल रहा है."
Bhupesh Cabinet Meeting: छत्तीसगढ़ के विधायकों का बढ़ेगा वेतन, ट्रांसफर से हटेगा बैन
ईपीएस 95 पेंशनर्स की मांगें (demands of eps 95 pensioners in raipur)
- Eps 95 पेंशनर्स के लिए न्यूनतम पेंशन 1000 रुपये प्रति माह बढ़ाकर 7500 रुपये प्रतिमाह किया जाए
- महंगाई भत्ता भी दिया जाए
- पेंशनर्स को मेडिकल सुविधा भी दी जाए
- विधवा पेंशन भी 100% होना चाहिए
- ऐसे रिटायर्ड कर्मचारी जो Eps 95 की सदस्यता नहीं ले सकते हैं उन्हें मानवता के आधार का 5000 रुपये पेंशन दिया जाना चाहिए