रायपुर : विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad raipur) के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने आतंकवाद को लेकर बयान दिया है. तोगड़िया की माने तो सरकार को मलेरिया की तरह नहीं बल्कि कैंसर की तरह देश से आतंकवाद और जिहादियों को समाप्त करना चाहिए. देश में रामनवमी और हनुमान जयंती की शोभायात्रा पर हमले हुए हैं . मैं कहूंगा कि देश में हिंदू सुरक्षित नहीं है. अब तक कश्मीर में सुरक्षित नहीं था. गुजरात में 7 जगह पर हमले , मध्यप्रदेश में खरगोन में हमला , दिल्ली में हमला अर्थात पूरे देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और उसका कारण है कि देश में इस्लामिक जिहादी आतंकवादियों की हिम्मत बढ़ी है.
ये भी पढ़ें- भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाना है, विश्व को आर्य संस्कृति में ढालना है: कालीचरण महाराज
धर्म और कानून हैं अलग : तोगड़िया ने कहा (Pravin Togadia statement ) कि धर्म और कानून में तुलना नहीं करनी चाहिए. धर्म अपने स्थान पर है कानून अपने स्थान पर . जैसे मां बाप में कौन बड़ा यह प्रश्न ठीक नहीं है. इसी तरह कानून और धर्म में कौन बड़ा यह प्रश्न अच्छा नहीं है. देश में मंदिरों का सम्मान होना चाहिए. जैसे सड़क के बीच में आने वाले मजार नहीं हटाते हैं तो सड़क के बीच मंदिर आने पर मंदिर हटाओ यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.