ETV Bharat / city

रायपुर: आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना - छत्तीसगढ़ का मौसम

मौसम विभाग रायपुर ने आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. राजधानी रायपुर की अगर बात करें, तो तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस महसूस हो रही है.

possibility of light to moderate rain in chhattisgarh
हल्की से मध्यम बारिश की संभावना
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:59 AM IST

Updated : Sep 7, 2020, 11:09 AM IST

रायपुर: मौसम विभाग रायपुर ने आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. राजधानी रायपुर की अगर बात करें, तो तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस महसूस हो रही है.

पढ़ें- रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

मौसम खुलने की वजह से धूप तेज पड़ रही है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, मेरठ, बहराइच, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

आज प्रदेश के मुख्य जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C25°C
बिलासपुर33°C26°C
दुर्ग33°C25°C
अंबिकापुर31°C24°C
कोरबा33°C26°C
बस्तर31°C23°C
रायगढ़33°C26°C
बलौदाबाजार33°C26°C
राजनांदगांव32°C26°C
जशपुर29°C23°C
धमतरी32°C25°C
महासमुंद33°C25°C

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. नदी के तटीय इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में खारुन,अरपा, मनियारी जैसी नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के सभी बड़े-छोटे बांध भर चुके हैं. धमतरी में हो रही बारिश की वजह से गंगरेल बांध लबालब हो गया है. सिंचाई के लिए बांध से पानी छोड़ दिया गया है. जहां एक ओर कुछ किसान खुश हैं, तो वहीं दूसरी ओर बाढ़ की चपेट में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद भी हो गई है.

रायपुर: मौसम विभाग रायपुर ने आज प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है. कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. इसके साथ ही प्रदेश के अधिकतम तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. राजधानी रायपुर की अगर बात करें, तो तेज धूप की वजह से गर्मी और उमस महसूस हो रही है.

पढ़ें- रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज करेंगे राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ

मौसम खुलने की वजह से धूप तेज पड़ रही है, जिससे गर्मी और उमस बढ़ी है. मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर अमृतसर, मेरठ, बहराइच, मुजफ्फरपुर, जलपाईगुड़ी और उसके बाद पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक स्थित है, जिसके प्रभाव से आज प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

आज प्रदेश के मुख्य जिलों का तापमान

जिलाअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
रायपुर33°C25°C
बिलासपुर33°C26°C
दुर्ग33°C25°C
अंबिकापुर31°C24°C
कोरबा33°C26°C
बस्तर31°C23°C
रायगढ़33°C26°C
बलौदाबाजार33°C26°C
राजनांदगांव32°C26°C
जशपुर29°C23°C
धमतरी32°C25°C
महासमुंद33°C25°C

पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हो रही लगातार बारिश की वजह से सभी नदी-नाले उफान पर हैं. इसकी वजह से निचले इलाकों में रहने वालों का हाल दूभर हो गया है. बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बन चुकी है. नदी के तटीय इलाकों में पहले ही अलर्ट जारी किया गया है. प्रदेश में खारुन,अरपा, मनियारी जैसी नदियां उफान पर हैं. प्रदेश के सभी बड़े-छोटे बांध भर चुके हैं. धमतरी में हो रही बारिश की वजह से गंगरेल बांध लबालब हो गया है. सिंचाई के लिए बांध से पानी छोड़ दिया गया है. जहां एक ओर कुछ किसान खुश हैं, तो वहीं दूसरी ओर बाढ़ की चपेट में हजारों एकड़ की फसल बर्बाद भी हो गई है.

Last Updated : Sep 7, 2020, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.