रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीमारी से 39 आदिवासियों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आदिवासियों की मौत को लेकर कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इतने बड़ा मामला सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नही हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को पीछे पिलटकर अपना कार्यकाल देखना चाहिए, जब बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौतें होती थी. Politics heats up over death of tribals in Bastar
रमन ने सरकार को घेरा: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह ने बस्तर के आदिवासियों की हुई मौत को लेकर गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. नारायणपुर और बीजापुर जिले के दूरस्थ अंचलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. अज्ञात बीमारी से अब तक 39 आदिवासियों की मौत हो गई है. इतनी बड़ी खबर सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नहीं है.
भाजपा में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, रमन बनाए जा सकते हैं राज्यपाल
सरकार ने भाजपा शासन की याद दिलाई: रमन सिंह के बयान का पलटवार करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रमन सिंह को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. जब हम विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष रहे हैं. डॉ. सिंह के कार्यकाल में बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौते होती थी. इस मुद्दे को हम विधानसभा में उठाते थे. उस वक्त बस्तर में स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमा गई थी. उनके कार्यकाल में कोई देखने वाला नहीं था. अब छोटे-छोटे मौत के आंकड़ों को गिना रहे हैं तो ये उनका दुर्भाग्य है.