ETV Bharat / city

बस्तर में आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्मायी - रविंद्र चौबे का रमन सिंह पर पलटवार

Politics heats up over death of tribals in Bastar: पूर्व सीएम रमन सिंह ने बस्तर में आदिवासियों की मौत पर भूपेश सरकार को घेरा है. सिंह के बयान पर मंत्री रविंद्र चौबे ने पलटवार करते हुए अपना कार्यकाल याद करने की नसीहत दी है.

Politics heats up over death of tribals in Bastar
बस्तर में आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्मायी
author img

By

Published : Sep 25, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Sep 25, 2022, 10:17 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीमारी से 39 आदिवासियों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आदिवासियों की मौत को लेकर कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इतने बड़ा मामला सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नही हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को पीछे पिलटकर अपना कार्यकाल देखना चाहिए, जब बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौतें होती थी. Politics heats up over death of tribals in Bastar

बस्तर में आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्मायी

रमन ने सरकार को घेरा: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह ने बस्तर के आदिवासियों की हुई मौत को लेकर गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. नारायणपुर और बीजापुर जिले के दूरस्थ अंचलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. अज्ञात बीमारी से अब तक 39 आदिवासियों की मौत हो गई है. इतनी बड़ी खबर सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नहीं है.

भाजपा में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, रमन बनाए जा सकते हैं राज्यपाल

सरकार ने भाजपा शासन की याद दिलाई: रमन सिंह के बयान का पलटवार करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रमन सिंह को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. जब हम विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष रहे हैं. डॉ. सिंह के कार्यकाल में बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौते होती थी. इस मुद्दे को हम विधानसभा में उठाते थे. उस वक्त बस्तर में स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमा गई थी. उनके कार्यकाल में कोई देखने वाला नहीं था. अब छोटे-छोटे मौत के आंकड़ों को गिना रहे हैं तो ये उनका दुर्भाग्य है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीमारी से 39 आदिवासियों की मौत के बाद सियासत गरमा गई है. विपक्ष में बैठी भाजपा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने आदिवासियों की मौत को लेकर कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. इतने बड़ा मामला सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नही हैं. वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष के मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि डॉ. रमन सिंह को पीछे पिलटकर अपना कार्यकाल देखना चाहिए, जब बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौतें होती थी. Politics heats up over death of tribals in Bastar

बस्तर में आदिवासियों की मौत पर सियासत गर्मायी

रमन ने सरकार को घेरा: पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा नेता रमन सिंह ने बस्तर के आदिवासियों की हुई मौत को लेकर गंभीर बताया है. उन्होंने कहा कि बस्तर में सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है. नारायणपुर और बीजापुर जिले के दूरस्थ अंचलों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. अज्ञात बीमारी से अब तक 39 आदिवासियों की मौत हो गई है. इतनी बड़ी खबर सामने आने के बाद भी सरकार गंभीर नहीं है.

भाजपा में बड़े बदलाव की सुगबुगाहट, रमन बनाए जा सकते हैं राज्यपाल

सरकार ने भाजपा शासन की याद दिलाई: रमन सिंह के बयान का पलटवार करते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि रमन सिंह को अपना कार्यकाल याद करना चाहिए. जब हम विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष रहे हैं. डॉ. सिंह के कार्यकाल में बस्तर में मलेरिया से 100-100 मौते होती थी. इस मुद्दे को हम विधानसभा में उठाते थे. उस वक्त बस्तर में स्वास्थ्य की व्यवस्था चरमा गई थी. उनके कार्यकाल में कोई देखने वाला नहीं था. अब छोटे-छोटे मौत के आंकड़ों को गिना रहे हैं तो ये उनका दुर्भाग्य है.

Last Updated : Sep 25, 2022, 10:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.