ETV Bharat / city

स्पा सेंटर में देह व्यापार का शक, पुलिस के पहुंचने से पहले गुप्त दरवाजे से भागी युवतियां - देह व्यापार

दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित स्पा सेंटर के साथ ही शहर के 17 स्पा सेंटर्स में पुलिस ने दबिश दी (Action at the Spa Center ). जिसमें कई स्पा सेंटर में ताला बंद कर मसाज का काम किया जा रहा था. कुछ सेंटर्स में पुलिस के पहुंचने से पहले ही युवतियां फरार हो गई.

Police action in spa center
स्पा सेंटर में पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 12:14 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 12:51 PM IST

दुर्ग: दुर्ग-भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाले देह व्यापार की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी. पुलिस को लगातार शिकायत मिली रही थी कि स्पा सेंटरों में विदेशी युवतियों से मसाज कराना व देह व्यापार किया जा रहा है. जिस पर अलग-अलग टीम बनाकर शहर के 17 स्पा सेंटर्स (raid in spa center ) पर एक साथ पुलिस ने दबिश दी. कुछ सेंटर्स को पुलिस के आने की भनक लग गई थी. जिससे पुलिस के आने से पहले ही वे सेंटर बंद कर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऐसे स्पा सेंटर के संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

स्पा सेंटर में देह व्यापार का शक

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर के 17 स्पा सेंटर पर पुलिस ने स्पेशल टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 13 थाना प्रभारी ने टीम बनाकर स्पा सेंटर में चेकिंग अभियान (Checking at Spa Center) चलाया. जिसमें कुछ इस स्पा सेंटर बंद पाए गए, बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर खुलवाया गया. ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर पाए गए. जिससे पूछताछ पर बताया कि किसी के द्वारा बाहर से बंद करके लॉक कर दिया गया था.

शहर के 17 स्पा सेंटर में 7 स्पा सेंटर बंद पाए गए. पुलिस ने सूर्या मॉल में संचालित बंद स्पा सेंटर में कटर से ताला तोड़कर छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. कई स्पा सेंटर के पीछे गुप्त दरवाजा मिला. जहां से युवतियों के फरार होने की आशंका जताई जा रही है.

ड्रग्स केस में ईडी के समक्ष पेश हुईं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह

इन स्पा सेंटर पर दी गई दबिश

भिलाई के नेहरू नगर के एसेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंसेशन स्पा सूर्या मॉल, ओरा थाई स्पा सूर्या मॉल, अवनी ट्रू स्पा सूर्या मॉल, ब्लू एलासा स्पा सूर्या मॉल, अंगम स्पा जुनवानी रोड, लक्सी स्पा जुनवानी रोड, ली स्पा जुनवानी रोड, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी, लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला शामिल है.

पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग संजय ध्रुव के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के साथ शहर के 13 निरीक्षकों के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें इंस्पेक्टर भूषण एक्का, इंस्पेक्टर गौरव पांडे, इंस्पेक्टर गोपाल वैश्य,इंस्पेक्टर नरेश पटेल, इंस्पेक्टर दुर्गेश शर्मा, इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर राजेश बागड़े, इंस्पेक्टर मोनिका पांडे, इंस्पेक्टर सी. तिर्की, इंस्पेक्टर श्रुति सिंह, इंस्पेक्टर भारती मरकाम, इंस्पेक्टर वी प्रभा राव, उपनिरीक्षक कमला यादव सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा उपस्थित रहे.

गुमास्ता लाइसेंस पर संचालित किया जाता है स्पा सेंटर

स्पा सेंटर के लिए किसी तरह के लाइसेंस का प्रावधान नहीं है. इसके लिए कोई नियम भी नहीं बनाया गया. नगर निगम से गुमास्ता लाइसेंस लेकर स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. लाइसेंस लेते समय उन्हें बताना पड़ता है कि हेल्थ केयर के लिए स्पा सेंटर खोल रहे है या फिर मसाज सेंटर के तौर पर इसका यूज होगा. उस आधार पर एक साल के लिए निगम लाइसेंस जारी करती है. लाइसेंस देने के बाद कभी भी निगम द्वारा उसकी जांच भी नहीं की जाती. स्पा सेंटरों में जांच का कोई नियम भी नहीं बनाया गया है. जिसका फायदा उठाकर कुछ स्पा सेंटर वाले स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाते हैं.

दुर्ग: दुर्ग-भिलाई में स्पा सेंटर की आड़ में चलने वाले देह व्यापार की शिकायत के बाद पुलिस ने गुरुवार को दबिश दी. पुलिस को लगातार शिकायत मिली रही थी कि स्पा सेंटरों में विदेशी युवतियों से मसाज कराना व देह व्यापार किया जा रहा है. जिस पर अलग-अलग टीम बनाकर शहर के 17 स्पा सेंटर्स (raid in spa center ) पर एक साथ पुलिस ने दबिश दी. कुछ सेंटर्स को पुलिस के आने की भनक लग गई थी. जिससे पुलिस के आने से पहले ही वे सेंटर बंद कर फरार हो गए. पुलिस अधिकारी के मुताबिक ऐसे स्पा सेंटर के संचालकों पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

स्पा सेंटर में देह व्यापार का शक

दुर्ग पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर शहर के 17 स्पा सेंटर पर पुलिस ने स्पेशल टीम के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई. जिसमें 13 थाना प्रभारी ने टीम बनाकर स्पा सेंटर में चेकिंग अभियान (Checking at Spa Center) चलाया. जिसमें कुछ इस स्पा सेंटर बंद पाए गए, बंद पाए गए स्पा सेंटर के मालिकों को बुलाकर खुलवाया गया. ब्लू एलासा स्पा, ओरा स्पा को चेक करने पर कुछ लोग अंदर पाए गए. जिससे पूछताछ पर बताया कि किसी के द्वारा बाहर से बंद करके लॉक कर दिया गया था.

शहर के 17 स्पा सेंटर में 7 स्पा सेंटर बंद पाए गए. पुलिस ने सूर्या मॉल में संचालित बंद स्पा सेंटर में कटर से ताला तोड़कर छापामारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. कई स्पा सेंटर के पीछे गुप्त दरवाजा मिला. जहां से युवतियों के फरार होने की आशंका जताई जा रही है.

ड्रग्स केस में ईडी के समक्ष पेश हुईं अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह

इन स्पा सेंटर पर दी गई दबिश

भिलाई के नेहरू नगर के एसेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंस स्पा सूर्या मॉल, सेंसेशन स्पा सूर्या मॉल, ओरा थाई स्पा सूर्या मॉल, अवनी ट्रू स्पा सूर्या मॉल, ब्लू एलासा स्पा सूर्या मॉल, अंगम स्पा जुनवानी रोड, लक्सी स्पा जुनवानी रोड, ली स्पा जुनवानी रोड, स्वादिका स्पा सुपेला, जारा स्पा सुपेला, हमर स्पा जुनवानी, लग्जरी स्पा जुनवानी, राजश्री स्पा नेहरू नगर, रोज स्पा होटल सूर्या, जैस्मिन स्पा फ्लोरेट होटल, एलीट स्पा सुपेला शामिल है.

पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग संजय ध्रुव के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर राकेश जोशी के साथ शहर के 13 निरीक्षकों के द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर कार्रवाई की गई. जिसमें इंस्पेक्टर भूषण एक्का, इंस्पेक्टर गौरव पांडे, इंस्पेक्टर गोपाल वैश्य,इंस्पेक्टर नरेश पटेल, इंस्पेक्टर दुर्गेश शर्मा, इंस्पेक्टर जितेंद्र वर्मा, इंस्पेक्टर राजेश बागड़े, इंस्पेक्टर मोनिका पांडे, इंस्पेक्टर सी. तिर्की, इंस्पेक्टर श्रुति सिंह, इंस्पेक्टर भारती मरकाम, इंस्पेक्टर वी प्रभा राव, उपनिरीक्षक कमला यादव सहायक उपनिरीक्षक संगीता मिश्रा उपस्थित रहे.

गुमास्ता लाइसेंस पर संचालित किया जाता है स्पा सेंटर

स्पा सेंटर के लिए किसी तरह के लाइसेंस का प्रावधान नहीं है. इसके लिए कोई नियम भी नहीं बनाया गया. नगर निगम से गुमास्ता लाइसेंस लेकर स्पा सेंटर चलाया जा रहा है. लाइसेंस लेते समय उन्हें बताना पड़ता है कि हेल्थ केयर के लिए स्पा सेंटर खोल रहे है या फिर मसाज सेंटर के तौर पर इसका यूज होगा. उस आधार पर एक साल के लिए निगम लाइसेंस जारी करती है. लाइसेंस देने के बाद कभी भी निगम द्वारा उसकी जांच भी नहीं की जाती. स्पा सेंटरों में जांच का कोई नियम भी नहीं बनाया गया है. जिसका फायदा उठाकर कुछ स्पा सेंटर वाले स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाते हैं.

Last Updated : Sep 3, 2021, 12:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.