रायपुर: छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीण ऐसे विद्यार्थी, जो ड्रॉप ले चुके हैं. उनके लिए नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षा की तैयारी करने का सुनहरा अवसर है. आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की तरफ से युवा करियर निर्माण योजना अंतर्गत इच्छुक विद्यार्थियों से 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किए गए है. इस संबंध में अन्य सभी नियम शर्तों के विस्तृत जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in और https:hmstribal.cg.nic.in को देखा जा सकता है. youth career building scheme in chhattisgarh
आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग की आयुक्त शम्मी आबदी (Commissioner of department Shammi Abdi ) की तरफ से इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए है. युवा कैरियर निर्माण योजना अंतर्गत कुल 500 अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाना है. इनमें अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 और ईडब्ल्यूएस वर्ग 50 अभ्यर्थी लाभान्वित होंगे. योजना का लाभ उठाने के लिए ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या समतुल्य ग्रेड पाया हो, वे आवेदन कर सकते है. अभ्यर्थियों का चयन प्राकच्यन परीक्षा में प्राप्त मेरिट अंक के आधार पर किया जाएगा. एनडीए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा के लिए निर्धारित शारीरिक मापदंड पूरा करना होगा. योजना अंतर्गत कोचिंग की अवधि अधिकतम एक वर्ष अथवा उस वर्ष के लिए आयोजित प्रतियोगी परीक्षा दिनांक, जो भी पहले हो, तक के लिए होगी. विद्यार्थियों की कोचिंग, आवास, भोजन, चिकित्सा, पुस्तक, परिवहन, प्रवेश-शुल्क की व्यवस्था निःशुल्क रहेगी.
प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित: आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के कक्षा 12वीं उत्तीर्ण 500 अभ्यर्थी (अनुसूचित जनजाति के 150, अनुसूचित जाति के 100, अन्य पिछड़ा वर्ग के 200 तथा ईडब्ल्यूएस वर्ग के 50), जो ड्रॉप आउट लेकर नीट, जेईई, क्लेट, एनडीए और पीएटी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, ऐसे इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए है। ऑनलाईन आवेदन विभाग की वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in अथवा https://hmstribal.cg.nic.in पर 12 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक जमा किए जा सकते है.